ETV Bharat / state

Rapid Rail: एशियन डेवलेपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष ने किया 'अपरिमित' का उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 2:47 PM IST

एडीबी के उपाध्यक्ष ने किया 'अपरिमित' का उद्घाटन
एडीबी के उपाध्यक्ष ने किया 'अपरिमित' का उद्घाटन

एशियन डेवलेपमेंट बैंक यानी एडीबी के वाइस प्रेसिडेंट शिक्सिन चेन ने दुहाई डिपो में स्थापित सेंटर ऑफ इनोवेशन 'अपरिमित' का उद्घाटन किया. चेन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों के साथ दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Regional Rapid Transport System) कॉरिडोर के विभिन्न निर्माण स्थलों का निरीक्षण भी किया.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) के वाइस प्रेसिडेंट शिक्सिन चेन ने अपने एक-दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने दुहाई डिपो में स्थापित सेंटर ऑफ इनोवेशन 'अपरिमित' का उद्घाटन किया. इसके साथ ही चेन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह और एडीबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Regional Rapid Transport System) यानी आरआरटीएस कॉरिडोर के विभिन्न निर्माण स्थलों का दौरा भी किया.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

चेन ने किया सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन का भी दौरा : एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) के वाइस प्रेसिडेंट शिक्सिन चेन ने सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन का दौरा करते हुए मल्टी-मॉडल-इंटीग्रेशन (एमएमआई) के लिए एनसीआरटीसी की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. एमएमआई के मूल सिद्धांत का पालन करते हुए इन स्टेशनों को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि ये सार्वजनिक परिवहन के अन्य मौजूदा साधनों से बगैर किसी अवरोध के पूरी तरह से जुड़ गया है. ये इन अत्यधिक कैपिटल-इंटेन्सिव परियोजनाओं के लिए जरूरी बेहतर राइडरशिप और लॉन्ग-टर्म सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए नेटवर्कों का एक विशाल नेटवर्क तैयार करेगा. अपनी इस यात्रा के दौरान चेन ने अत्याधुनिक सेंटर फॉर इनोवेशन 'अपरिमित' का उद्घाटन किया. इसका निर्माण एडीबी के अर्बन क्लाइमेट चेंज रेजिलिएंस ट्रस्ट फंड से मिले अनुदान की सहायता से किया गया है. एनसीआरटीसी वर्चुअल रिएलिटी, ऑग्मेंटेड रिएलिटी, बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन मॉडलिंग आदि जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग परिचालन दक्षता के साथ-साथ प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए भी कर रहा है. यह सेंटर फॉर इनोवेशन आरआरटीएस कॉरिडोर की डिज़ाइन, विकास और संचालन के लिए नवीनतम तकनीकें उपलब्ध कराएगा.

उन्नत तकनीकों को अपनाना निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका : एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने कहा, 'एडीबी जैसे विश्वसनीय भागीदार के साथ, एनसीआरटीसी ने न केवल यात्री-केंद्रित परियोजनाओं की योजना बनाई है और उन्हें लागू कर रही है, बल्कि शहरी परिवहन के क्षेत्र में समग्र क्षमता विकास का निरंतर नेतृत्व कर रहा है. आरआरटीएस का आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव दीर्घकालिक है, और एनसीआरटीसी की ओर से उन्नत तकनीकों को अपनाना इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

डिजिटल तकनीकों से परिचालन दक्षता में सुधार मकसद : एनसीआरटीसी का उद्देश्य नवोन्मेषी डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके परिचालन दक्षता में सुधार करना, यात्रियों के साथ जुड़ाव को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करना और संगठन को निरंतर परिवर्तित होते उद्योग के साथ कदम मिलाने के लिए अधिक दक्ष और उत्तरदायी बनाना है. ये उन्नत प्रौद्योगिकियां न केवल प्रशिक्षण प्रक्रिया में क्रांति लाएंगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगी कि एनसीआरटीसी टीम तकनीकी रूप से विश्व स्तर पर अन्य समकक्षों के समतुल्य रहे. एनसीआरटीसी और एडीबी के बीच साझेदारी एक समृद्ध, समावेशी, और सतत एशिया और प्रशांत क्षेत्र का निर्माण करने की एडीबी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

ये भी पढ़ें :- मुरादनगरः दिल्ली-मेरठ हाईवे पर राहगीरों का सफर हुआ आसान, NCRTC ने ठीक कराए गड्ढे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.