ETV Bharat / state

अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा में तैनात आरएसी जवान ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 2:15 PM IST

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा में तैनात आरएसी के एक जवान द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा में तैनात राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) जवान ने आत्महत्या कर ली. स्टाफ का खून से लतपथ शव अक्षरधाम मंदिर पोस्ट के बूथ नंबर 1 से बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ में बताया कि गुरुवार सुबह मंडावली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास अक्षरधाम मंदिर पोस्ट बूथ नंबर 1 पर एक आरएसी स्टाफ ने एसएलआर द्वारा आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही मंडावली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अक्षरधाम मंदिर पोस्ट के बूथ नंबर 1 की जांच की गई तो मृतक जमीन पर बैठे हुए मृत पाया गया. उसकी गर्दन पर चोट थी पास में ही उसका सर्विस एसएलआर रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में पीआरडी के जवान ने की आत्महत्या, दोस्त के ब्लैकमेल करने से था परेशान

मृतक जवान की पहचान दिनेश कुमार के तौर पर हुई. 45 वर्षीय दिनेश कुमार राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत बास कृपाल नगर थाना क्षेत्र का रहने वाले थे. डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुलाया गया और उसका निरीक्षण किया गया. शव को एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. हादसे की मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस मामले की आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है.

ये भी पढ़ें: ASI Committed Suicide: गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन पर तैनात CISF के जवान ने की आत्महत्या, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.