ETV Bharat / state

गाजियाबादः चाय की दुकान के बाहर बरगद पर चढ़ा अजगर, जानिए फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:05 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद के डासना बस स्टैंड के पास स्थित बरगद के पेड़ पर रविवार रात अजगर देखा गया. इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई, लेकिन अंधेरे की वजह से अजगर को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी. सोमवार सुबह वन विभाग की टीम ने स्थानीय लड़के की मदद से अजगर को पकड़ लिया.

बरगद पर चढ़ा अजगर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में एक चाय की दुकान के पास बरगद के पेड़ पर करीब 7 फीट लंबा अजगर देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. रविवार रात यह अजगर देखा गया जिसके बाद लगातार उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही थी. सोमवार सुबह उसे पकड़ने में सफलता मिली. एक एक्सपर्ट लड़के की मदद से अजगर को पकड़ा जा सका. अजगर का वजन करीब 15 किलो बताया जा रहा है. अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी.

मामला गाजियाबाद के डासना इलाके का है. डासना बस स्टैंड के पास बरगद का पेड़ है. इसके ठीक नीचे की तरफ एक चाय की दुकान भी है. रविवार रात यहां पर एक अजगर होने की सूचना मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दुकान भी बंद कर दी गई और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वन विभाग की टीम आई, लेकिन अंधेरे की वजह से अजगर को कई घंटे की मशक्कत के बाद नहीं पकड़ पाई. इसके बाद सुबह फिर से वन विभाग की टीम को सूचना दी गई कि अजगर देखा गया है. यहां से एक स्थानीय लड़का भी निकल रहा था, जिसको पहले से सांप पकड़ने का अनुभव है. वन विभाग की टीम के सदस्य और उस लड़के ने मिलकर आखिरकार अजगर को पकड़ लिया और एक बोरी में बंद कर दिया. अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया है. वन विभाग की टीम अब अजगर को अपने साथ ले गई है.

वन विभाग के कर्मचारी दिलीप तिवारी ने कहा कि इस तरह की सूचनाएं कई बार मिलती रहती हैं और वन विभाग की टीम जाती है. इस अजगर को भी रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रात के समय काफी मशक्कत की गई, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अजगर को नहीं पकड़ा जा सका था.

उधर जिस लड़के ने वन विभाग के कर्मचारियों की अजगर पकड़ने में मदद की, उसकी भी लोग तारीफ कर रहे हैं. लड़के का नाम विशेष है, जो यूपी का रहने वाला है. अजगर का नाम सुनते ही लोग कहीं ना कहीं डर गए थे और उन्हें डर था कि किसी की दुकान या किसी ऐसी जगह पर अजगर ना पहुंच जाए, जहां वह किसी को नुकसान पहुंचा दे. चाय की दुकान पर भी काफी लोग आते हैं और अजगर के डर से लोग भयभीत हो गए थे। रिहायश इलाके के बीच स्थित बरगद के पेड़ पर अजगर देखे जाने से लोगों की सांसें थम गई थी.

ये भी पढ़ेंः

Noida crime: आईटी कंपनी के कर्मचारी के साथ लूटपाट, चोर उड़ा ले साढ़े तीन तोले की चेन

गाजियाबादः महिला को अगवा किया तो उसके रिश्तेदारों ने शख्स पर किया गोली और चाकुओं से हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.