ETV Bharat / state

धरती के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा है तो नए भारत के शिल्पकार पीएम मोदी: मंत्री नरेंद्र कश्यप

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2023, 8:36 PM IST

program organized by BJP OBC Morcha Mahanagar
program organized by BJP OBC Morcha Mahanagar

गाजियाबाद में विश्वकर्मा जयंती पर भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप सहित नोएडा के विधायक पंकज सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे.

मंत्री नरेंद्र कश्यप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भगवान विश्वकर्मा की जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गाजियाबाद स्थित घंटाघर रामलीला मैदान में भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कुमार कश्यप और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह थे.

इस मौके पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हम सब धरती के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती मना रहे हैं. साथ ही आज के नए भारत के शिल्पकार पीएम मोदी का भी जन्मदिवस मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है. रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गया है, जिससे गरीब समाज के लोगों को इस योजना से बहुत लाभ मिलने वाला है. ऐसी योजना आजाद भारत में अभी तक किसी सरकार ने शुरू नहीं की.

वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी के प्रयासों से आज भारत का नाम विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं का मकसद, देश के लोगों की सेवा करना और देश को मजबूत करना भी है.

कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ भी किया. रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राम रोड, रामघाट मंदिर, जटवाड़ा, मालीवाडा, बसंत रोड ,थाना सिहानी गेट, पुराना बस अड्डा, नवयुग मार्केट, महर्षि वाल्मीकि पार्क होते हुए शहीद स्थल दुर्गा भाभी चौक पर समाप्त हुई.

यह भी पढ़ें-एलजी वीके सक्सेना ने किया उत्सव स्थल पंडाल का उद्घाटन, सस्ते दरों पर कर सकेंगे कोई भी कार्यक्रम

यह भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर दक्षिणी दिल्ली में जगह-जगह हवन और पूजन कार्यक्रम आयोजित हुए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.