ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 11, 2023, 7:40 AM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नगला नैनसुख निवासी विवेक नगर और सोनू भाटी तथा कोट गांव निवासी मेहुल के तौर पर की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर टोल मांगने को लेकर कार सवारों ने प्लाजा कर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी और टोल प्लाजा पर लगे बूम बैरियर को भी तोड़ दिया था. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की पहचान नगला नैनसुख निवासी विवेक नगर और सोनू भाटी तथा कोट गांव निवासी मेहुल के तौर पर की गई है.

दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर 7 मई की रात स्कार्पियो पर सवार होकर की दबंग टोल प्लाजा पर पहुंचे. वहां पर टोल कर्मी ने उनसे टोल मांगा. उन्होंने लोकल बताते हुए टोल देने से मना कर दिया. इसके बाद टोल कर्मी ने आईडी दिखाने की बात कही. कार सवार दबंगों ने टोल कर्मी के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की. इस मामले में प्लाजा के मैनेजर ने पुलिस को शिकायत करते हुए घटना की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई. इसके बाद दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Karnataka Exit Poll : एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, बहुमत से फिसली तो किंगमेकर की भूमिका में होगी जेडीएस!

गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मई को दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा पर देर रात स्कॉर्पियो सवारों ने टोल कर्मी से गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी. इतना ही नहीं, दबंगों ने टोल पर लगे बूम बैरियर को भी तोड़ दिया और वहां से फरार हो गए. इस मामले के संबंध में टोल मैनेजर द्वारा पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस किया और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई और लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली का पारा हुआ हाई, इस हप्ते तापमान होगा 41 के पार, जानें IMD का नया अपडेट

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.