ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग मामलों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:10 PM IST

दिल्ली एनसीआर में पुलिस ने अलग-अलग मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दुष्कर्म, स्नैचिंग, छेड़छाड़ आदि के मामले शामिल हैं.

Gautam Buddha Nagar
Gautam Buddha Nagar

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में रेप और छेड़छाड़ की घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए रविवार को तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थान से संबंधित थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें थाना फेज 2, थाना 113 और ग्रेटर नोएडा का थाना सूरजपुर शामिल है.

थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि 10 अगस्त को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ जाहिद अली पुत्र सोहराब अली ने बलात्कार किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को आरोपी जाहिद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार: वहीं, नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ सुनसान जगह पर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहनलाल उर्फ राजवीर पुत्र राजेंद्र (34) है और वह हरियाणा के अंबाला जनपद का रहने वाला है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी सुनसान जगह पर उसके साथ छेड़खानी करता था. साथ ही ऑडियो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार: इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को भी रविवार को गिरफ्तार किया गया. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सात अगस्त को एक व्यक्ति ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रिजवान नामक युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की है. इसके बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को रिजवान को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली में स्नैचर गिरफ्तार: उधर पूर्वी दिल्ली में कल्याणपुरी थाने की पुलिस इलाके में सक्रिय एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और स्नैच किया मोबाइल किया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 23 वर्षीय सनी के रूप में हुई है. इससे पहले 11 अगस्त को कल्याणपुरी बस टर्मिनल के पास बाइक सवार बदमाश, युवक का मोबाइल स्नैच करके भाग गया था. मामले की जांच की जांच के लिए एएसआई अभिषेक, हेड कॉन्स्टेबल श्याम और कॉन्स्टेबल सुभाष की टीम का गठन किया गया.

टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन उसमें कोई सुराग हाथ मिला. इसके बाद टीम ने लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर छानबीन शुरू की. इस दौरान खिचड़ीपुर नाला रोड पर एक संदिग्ध बाइक सवार को टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसका पीछाकर उसे पकड़ा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. वहीं बाइक की जांच में वह चोरी की निकली. पूछताछ में आरोपी सनी ने खुलासा किया कि वह इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है और उसने यह मोबाइल कल्याणपुरी बस टर्मिनल के पास एक युवक से छीना था.

दहेज उत्पीड़न और धमकी देने का मामला दर्ज: एक अन्य मामले में पति सहित आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता ने महिला ग्रेटर नोएडा में थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायत में बिसरख थाना क्षेत्र के पंचकुला की रहने वाली सीमा यादव ने बताया कि उसकी शादी 12 दिसंबर, 2021 को दिल्ली निवासी सुनील यादव से हुई थी. इसमें केपी सिंह और दिनेश नामक लोगों ने शादी में मध्यस्थता करते हुए दहेज की राशि तय की थी. सीमा के पिता ने शादी में कार, 12 लाख की नकदी और गहने समेत अन्य सामान दिए. इसे लेने के बाद भी और ससुराल वालों की मांग बढ़ने लगी.

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद पति सुनील यादव, जेठ सतीश यादव, ननद कविता और ज्योति, सास सुमन, ससुर राम नरेश यादव, केपी सिंह और दिनेश महिला पर स्कार्पियो और दस लाख रुपये अतिरिक्त दहेज देने का दबाव बनाने लगे. और तो और जेठ ने कई बार सीमा के साथ गलत हरकत भी की. यह भी आरोप है कि जब महिला की तबीयत खराब हुई तो पति ने उसे गर्भ गिराने की दवा खिला दी, जिससे उसका गर्भ गिर गया. महिला के पिता के समझाने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करते रहे.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: शिकायतकर्ता ने ही रची थी सीलमपुर इलाके में लूट की साजिश, चार साथियों के साथ गिरफ्तार

इन सबके अलावा चुन्नी से गला घोंटकर महिला की जान लेने का भी प्रयास किया गया और बेहोशी की हालत में उसे घर से बाहर फेंक दिया गया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित आठ लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला थाना प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि मामले में दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें-वेलकम: गैंगस्टर बनने के लिए किया था सलमान ने डबल मर्डर, दोहरे हत्याकांड का वांछित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.