ETV Bharat / state

होटलों में महीनों तक करता था मौज मस्ती, फिर बिना बिल चुकाए हो जाता था फरार, गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 5:22 PM IST

होटल में कई महीने रुकने के बाद बिना बिल चुकाए फरार होने वाले एक शातिर युवक को मुनीकीरेती थाना पुलिस ने यूपी के नोएडा से गिरफ्तार (Rishikesh police arrested the accused) किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस प्रकार की वारदातें अन्य राज्यों में करने का जुर्म भी कबूल किया है.

मौज मस्ती
मौज मस्ती

ऋषिकेश: होटल में कई महीने रुकने के बाद बिना बिल चुकाए फरार होने वाले एक शातिर युवक को मुनीकीरेती थाना पुलिस ने यूपी के नोएडा से गिरफ्तार (Rishikesh police arrested the accused) किया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है.

मुनीकीरेती थाना पुलिस (Rishikesh Munikireti Police) के मुताबिक तपोवन के एक होटल स्वामी ने 4 अक्टूबर 2022 को तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि उसके यहां दिल्ली निवासी इंद्रनील भट्टाचार्य नाम का एक पर्यटक आकर रुका. एक महीने तक रुकने और खाने-पीने का बिल करीब 59 हजार बना. चेक आउट के दौरान पर्यटक एटीएम से नकदी निकालने की बात कह कर फरार (youth did not pay bills while staying in hotels) हो गया. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पर्यटक की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए.
पढ़ें-अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद, SSP ने अपने पास बैठाकर खिलाया समोसा

दो महीने बाद पुलिस ने पर्यटक को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल पहुंचा दिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस प्रकार की वारदातें अन्य राज्यों में करने का जुर्म भी कबूल किया है. तपोवन के साथ-साथ लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के एक होटल में भी इंद्रनील ने इसी प्रकार से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में आरोपी ने एक लाख दस हजार का बिल नहीं चुकाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.