ETV Bharat / state

Pitbull Attack : पिटबुल ने दूसरे कुत्ते पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल होने के बाद मालिक गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 6:42 PM IST

नोएडा में एक पिटबुल ने एक दूसरे कुत्ते को बुरी तरह से घायल कर दिया. पिटबुल का मालिक के सामने हुई इस घटना से लोगों में दहशत है. पुलिस ने पिटबुल के मालिक को अरेस्ट कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पिटबुल के हमले का वायरल वीडियो

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रविवार शाम एक बार फिर पिटबुल का आतंक देखने को मिला. पालतू कुत्ते पिटबुल ने अपने मालिक के सामने ही दूसरे कुत्ते पर हमला कर उसे घायल कर दिया. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिटबुल के मालिक को अरेस्ट कर लिया है. कुत्ते के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 53 स्थित गिझोड़ गांव का है. वायरल वीडियो में हमला करने वाला कुत्ता पिटबुल है. वायरल वीडियो में पालतू पिटबुल ने अपने मालिक के सामने ही दूसरे कुत्ते का गला बुरी तरह से पकड़ रखा है. मालिक के तमाम कोशिशों के बावजूद पिटबुल वहां से हटने को तैयार नहीं है. घटना रविवार शाम की है. घटना का पूरा वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है.

नियम की अवहेलना करती जनता: नोएडा प्राधिकरण द्वारा पालतू कुत्तों को लेकर कई नियम लागू किए गए हैं, जिसमें उनके रजिस्ट्रेशन से लेकर उनके रखरखाव तक पर तमाम दिशा निर्देश दिए गए हैं. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात भी प्राधिकरण की डॉग पॉलिसी में की गई है. नोएडा में लगातार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिनसें यह साफ पता चलता है कि लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं.

हाल की घटना में पिलबुल के मालिक के पास पिटबुल रखने का कोई लाइसेंस नहीं है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा मई माह में डॉग पॉलिसी बनाई गई और पालतू कुत्तों को रखने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया. साथ ही घर से बाहर पालतू कुत्ते को ले जाते समय किन-किन निर्देशों का पालन करना होगा, यह भी डॉग पॉलिसी में बताया गया. देखा जाए तो प्राधिकरण की डॉग पॉलिसी महज खानापूर्ति बनकर रह गई है और लोग अपनी मर्जी से अपने कुत्तों को सेक्टर से लेकर सड़कों तक घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Pitbull Dog: प्रतिबंध के बावजूद पल रहे खतरनाक नस्ल के कुत्ते, निगम ने 100 से अधिक लोगों को भेजा नोटिस

पुलिस ने किया अरेस्ट: सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हमला करने वाला कुत्ता गिझोड़ गांव निवासी नरेश नाम के व्यक्ति का है. कुत्ते के गले में कोई चेन भी नहीं है और न ही उसके चेहरे पर मास्क है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पालतू कुत्ते ने दूसरे कुत्ते की गर्दन में बुरी तरह से अपने दांत गड़ा रखे हैं. मालिक के डराने धमकाने के बाद भी वह उस कुत्ते को नहीं छोड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह दूसरे कुत्ते के लिए इतना खतरनाक है तो आम लोगों के लिए कितना घातक साबित होगा. लोगों ने घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मालिक को अरेस्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: आखिर अचानक हिंसक क्यों हो रहे पालतू डॉग? जानिए कैसे करें काबू

Last Updated : Oct 9, 2023, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.