ETV Bharat / state

नोएडा में हुआ फिल्म द्वंद द इंटरनल कॉन्फिल्क्ट का प्रीमियर, लोगों ने की अभिनेता संजय मिश्रा की तारीफ

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 10:47 PM IST

नोएडा में आयोजित द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट फिल्म के प्रीमियर में लोगों ने अभिनेता संजय मिश्रा की जमकर तारीफ की. इस दौरान फिल्म में उनके द्वारा निभाया पात्र गुरुजी चर्चा का विषय रहा.

दिल्ली एनसीआर की ताजा खबरें
दिल्ली एनसीआर की ताजा खबरें

नई दिल्ली/नोएडा: बॉलिवुड अभिनेता संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म 'द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट' का नोएडा के पीवीआर सुपरप्लेक्स में प्रीमियर हुआ. इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्टारकास्ट मौजूद रही. गांव में होने वाले नाटक पर आधारित इस फिल्म में फिल्म में संजय मिश्रा के अभिनय की दर्शकों ने जमकर तारीफ की.

फिल्म के प्रोड्यूसर रोहनदीप सिंह ने बताया कि यह फिल्म गांव में होने वाले नाटकों पर आधारित है. इसमें संजय मिश्रा ने गुरुजी नामक पात्र निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि गांव के लोगों को अभिनय का इतना शौक है कि यह उनके सामान्य जीवन में भी झलकता है. इसके बाद वह नाटक करने की ठानते हैं, जिसके लिए गुरुजी (संजय मिश्रा) को बुलाया जाता है. बस यहीं से शुरू होता है द्वंद.

प्रोड्यूसर रोहनदीप सिंह की पत्नी निकिता, टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं जो उनके साथ फिल्म निर्माण में सहयोग कर रही हैं. रोहनदीप सिंह 2010 से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने 2013 में आई मूवी शार्टकट रोमियो प्रोड्यूस की थी, जिसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल हिटलर दीदी प्रोड्यूस की. इसके बाद 2017 में शार्टकट सफारी, थोड़ी थोड़ी सी मनमानी के साथ 8-9 मराठी फिल्में भी बनाई. 2022 से वह फिल्मों के निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उनकी पत्नी निकिता स्वरागिनी, महाकाली, लौट आई नागिन, दो दिल और एक जान जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं.

डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर रोहनदीप टॉयलेट एक प्रेम कथा और रईस जैसी कई बड़ी फिल्मों से जाने जाते हैं. उनकी एक फिल्म 'एक बेतुेक आदमी की अफरा रातें' फिलहाल थियेटर में चल रही है. 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के बाद लोगों के जीवन में आए बदलाव पर यह फिल्म आधारित है. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर, लेखक और भोला का किरदार निभाने वाले इश्तियाक खान ने कहा कि यह उनके लिए एक चैलेंजिंग रोल रहा. उन्होंने ओथेलो नाटक को ध्यान में रखकर कहानी के तानेबाने को बुना है और उन्हें टीम के साथ काम करके बहुत मजा आया.

यह भी पढ़ें-पत्रकारों की स्मृति में बने पहले पत्रकार राष्ट्रीय स्मारक का लोकार्पण, उकेरे गए 497 शहीद पत्रकारों के नाम

यह भी पढ़ें-नोएडा में अंबेडकर पार्क पहुंचकर भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी ने लगाया झाड़ू, कहा- भाजपा का काम जनता के सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.