ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 11:02 PM IST

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में 2 दिन पहले कुट्टू के आटे से बनी हुई पूरियां और पकौड़े खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए थे. मामले में पुलिस ने विपिन नाम के एक आरोपी को पकड़ा है जो मोदीनगर का रहने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसीपी रितेश त्रिपाठी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने कुट्टू के आटे में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने कुट्टू के आटे में मिलावट की थी, जिससे बने पकवानों को खाकर लोग बीमार हो गए थे. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

मोदीनगर समेत कई जगह हुए लोग बीमार
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां 2 दिन पहले कुट्टू के आटे से बनी हुई पूरियां और पकौड़े खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए थे. पूरे जिले से इस तरह की खबरें आई थी जहां पर कुट्टू का आटा खराब होने की वजह से लोगों को फ़ूड पॉइज़निंग की शिकायत थी. हालांकि सभी को उपचार दे दिया गया था. लेकिन मुख्य गिरफ्तारी मोदीनगर से ही की गई है. मामले में पुलिस ने विपिन नाम के एक आरोपी को पकड़ा है जो मोदीनगर का रहने वाला है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मोदीनगर क्षेत्र में कुट्टू के आटे में मिलावट कर बेचने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई है. मामले में कठोर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

छोटे लालच की वजह से लोगों की जान से खिलवाड़

जिस दिन कुट्टू के आटे में गड़बड़ होने की बात सामने आई थी और लोग बीमार हो गए थे, उसी दिन से पुलिस हरकत में है. आरोपी विपिन से पूछताछ में साफ हुआ है कि उसने छोटे से मुनाफे के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ किया. पुलिस अधिकारियों ने कुट्टू के आटे के सैंपल जांच के लिए पहले ही भेज दिए हैं. जिससे पता लग पाएगा कि कुट्टू के आटे में आखिरकार किस तरह की मिलावट की गई थी. पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मिलावट के काम पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है. लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले लोगों को कहीं से भी पकड़ कर उनके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ये भी पढे़ंः सदस्यता रद्द होने पर राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- हर कीमत चुकाने को तैयार हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.