ETV Bharat / state

Noida: सोसाइटी के गार्ड ने आठ साल की मासूम के साथ की छेड़छाड़, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 9:36 PM IST

नोएडा सेक्टर 78 की एक सोसाइटी के गार्ड ने गार्ड रूम के अंदर आठ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. शिकायत मिलने पर पुलिस गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर-78 स्थित सोसाइटी के एक गार्ड ने आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गार्ड रूम में छेड़खानी की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से बच्ची सहमी हुई है और किसी से बात नहीं कर रही है.

नोएडा के सेक्टर-78 स्थित सोसाइटी के गार्ड रूम के अंदर गार्ड ने आठ वर्षीय मासूम के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी ने बच्ची को वहां से धमकाकर भगा दिया. बच्ची ने लौटकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. नाराज परिजनों ने पहले मंजिल की लॉबी के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज निकलवाई तब उन्हें गार्ड की हरकत की जानकारी हुई. पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड प्रयागराज निवासी अनूप दीक्षित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इस मामले में संबंधित थाने की पुलिस ने कई अन्य सिक्योरिटी गार्ड्स से भी पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ, अवैध संबंध बनाने का बनाया दबाव, महिला का पुलिसकर्मियों पर आरोप

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां लगे डीवीआर को भी साथ ले आई. गार्ड द्वारा बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना जब सोसाइटी के ग्रुप पर वायरल हुई तो मामले ने तूल पकड़ लिया. बच्ची के परिजन सहित अन्य लोग सेक्टर-113 थाने पहुंच गए और आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गार्ड की पिटाई कर डाली.

डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने बताया कि शनिवार शाम को करीब 6 बजे सोसाइटी में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची सिक्योरिटी रूम में गई थी. यहां उसने इंटरकॉम से किसी का नंबर मिलाया. नंबर नहीं लगने पर वह वहीं खड़ी हो गई. आरोप है कि यहीं पर सिक्योरिटी गार्ड ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस को घटना की जानकारी रविवार को हुई.

नोएडा में 4 अगस्त को बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेक्टर-134 स्थित एक सोसाइटी के बाहर शाम को वॉक पर निकली रिटायर्ड कर्नल की बेटी के साथ छेड़खानी की थी. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई थीं. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान होने का दावा भी पुलिस ने किया था पर तीन महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

इसके साथ ही सेक्टर-62 में 4 जून को बाइक सवार दो बदमाशों ने सड़क पर दो युवतियों के साथ छेड़खानी की और फरार हो गए. इस मामले में भी अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि इसमें भी आरोपी CCTV में साफ़ दिख रहे हैं. पुलिस ने दावा किया था कि पुलिस के पास घटना का CCTV है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पर आज तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

राहगीरों को धक्का देकर मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली से सटे नोएडा में सुनसान रास्तों पर राहगीरों को धक्का देकर उसका मोबाइल छीनकर फरार होने वाले दो बाइक सवार बदमाशों को फेज 2 थाने की पुलिस ने सोमवार को भूड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से लूट के चार मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है. लूट का विरोध करने पर बदमाश डराने के लिए चाकू का इस्तेमाल करते थे. बदमाशों की पहचान इलाहाबास गांव निवासी मोनू और बादल के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपी नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर में काफी सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: Crime Against Women In NCR: गाजियाबाद में युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, हिरासत में आरोपी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.