ETV Bharat / state

Crime In NCR: गैंगस्टर एक्ट में आरोपी की करोड़ों की संपत्ति जब्त

author img

By

Published : May 31, 2023, 10:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उनकी अवैध संपत्तियों को सीज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कुख्यात अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य राजू पंडित उर्फ राजेंद्र के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट द्वारा कार्रवाई करते हुए एक वेयरहाउस को सीज किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत राजू पंडित उर्फ राजेंद्र निवासी ग्राम धूम मानिकपुर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेयरहाउस को जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 4 लाख 56 हजार 220 रुपए बताई गई है.

बिसरख पुलिस ने बादलपुर थाना क्षेत्र के धुम मानिकपुर निवासी आरोपी राजू पंडित उर्फ राजेंद्र की संपत्ति को जब्त किया है. राजू पंडित की संपत्ति खसरा संख्या 2813 से क्षेत्रफल 0.3130 हेक्टेयर को अधिग्रहण किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 4,56,220 रुपये तय की गई है.

गौतम बुद्ध नगर के दुजाना गांव निवासी कुख्यात अनिल दुजाना सहित उसके गिरोह के सदस्यों की संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी इस गिरोह के कई सदस्यों की संपत्ति का पुलिस ने अधिग्रहण किया है. कुख्यात अनिल दुजाना को एसटीएफ द्वारा मेरठ में एनकाउंटर के द्वारा ढेर कर दिया गया था. उसके बाद से उसके करीबियों की संपत्तियों पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

जारचा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के कब्जे से 288 बोतल चंडीगढ़ मार्का बरामद की गई है. तस्कर शराब को गाड़ी में भरकर तस्करी करने जा रहे थे.सूचना के आधार पर जारचा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिसाहड़ा फाटक के पास से गाड़ी सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के अजनारा होम्स सोसाइटी के मार्केट के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूट लिया. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अजय प्रकाश तिवारी ने थाना बिसरख पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 मई सुबह को उनकी माताजी घूमने के लिए अजनारा होम्स सोसाइटी के मार्केट के पास पहुंची थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट लिया. उन्होंने बताया कि जब बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे तो पीड़ित की मां ने चेन को अपने हाथ से पकड़ लिया. आधी चेन टूट कर उनके हाथ में रह गई, आधी लेकर बदमाश भाग गए.

ये भी पढ़ें : नोएडा में विदेशी युवक ने महिला डॉक्टर से की अश्लील हरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.