ETV Bharat / state

नोएडाः अंतरराज्यीय लिफाफा गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:02 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नोएडा थाना फेस-1 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार और अन्य राज्यों में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाने के बाद उसे तमंचा दिखाकर लूट करने वाले अंतरराज्यीय 'लिफाफा गैंग' के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग लूट के उद्देश्य से ही नोएडा आए हुए थे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा.

मामले की जानकारी देते एडीसीपी नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार और अन्य राज्यों में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर उससे तमंचे के बल पर लूटनेवाले अंतरराज्यीय लिफाफा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों की पहचान प्रेम सागर, कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर और रोशन के तौर पर की गई है.

पुलिस ने इन तीनों को थाना क्षेत्र के शनि मंदिर सेक्टर-14ए गौशाला गेट के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 3 तमंचे (315 बोर) , 3 जिन्दा कारतूस (315 बोर), एक स्विफ्ट कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई, 2 वॉकी टॉकी मोबाइलनुमा, पीले लिफाफे, रबड़ और गोंद बरामद हुए हैं. इस सम्बन्ध में थाना फेस-1 पर धारा 482 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठा लेते थे और खुद को पुलिस एवं क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर अपने पास रखे लिफाफो में उनसे पैसे, आभूषण, एटीएम आदि सामान रखवा लेते थे. अपने पास रखे वॉकी/टॉकी मोबाइलनुमा से पुलिस के आरटी सेट की रिकॉर्ड की हुई आवाज को पकड़े हुए व्यक्ति को सुनाता था, जिससे उस व्यक्ति को यह विश्वास हो जाता था कि ये लोग पुलिस की क्राइम ब्रान्च के अधिकारी हैं. यदि कोई व्यक्ति विरोध करता था तो तमंचे से उसको डराकर उससे रुपये और अन्य सामान लूट कर दूर सुनसान जगह पर उतार देता था.

ये भी पढे़ंः Two Snatchers Arrested: दिल्ली में दो कुख्यात झपटमारों को किया गया गिरफ्तार, कई मामलों में हुआ खुलासा

सभी आरोपी पूरे एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार, गोरखपुर, बलिया, लखनऊ और अन्य राज्यों में भी घटनाओं को अंजाम देते थे. अब तक इनके द्वारा ऐसे हजारों घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. अभियुक्त इसी तरह की घटनाओं को आंजाम देने नोएडा आए हुए थे, जिन्हें थाना फेस-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इनका गैंग लीडर गिरफ्तार अभियुक्त कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर है, जो इस गैंग को संचालित करता है.

ये भी पढे़ंः Mumbai Brutal Murder: बेटी ने ही की मां की हत्या, फिर किए शव के पांच टुकड़े, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.