ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने भैंस चोरी करने के मामले में चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:23 AM IST

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस ने भैंसों की चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह सभी रबूपुरा क्षेत्र में रात में भैंसों की चोरी करते थे. इन चोरों का लंबा आपराधिक इतिहास है.

noida news
नोएडा अपराध समाचार

नई दिल्ली/नोएडा: रबूपुरा पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की हुई भैंस, भैंस को बेचने के बाद 15000 रुपये की नगदी, घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. ये भैंसों की चोरी करते थे और उनको गाड़ी में लादकर ले जाते थे. फिर उसको बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे.

दरअसल, रबूपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर जादौन निवासी कौशल कुमार व रबूपुरा कस्बा निवासी सतीश शर्मा की 18 दिसंबर को भैस चोरी हो गई थी. जिसके बाद दोनों पीड़ितों ने रबूपुरा पुलिस से मामले की शिकायत की. रबूपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर भैंस चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को भैंस चोरी करने वाले चार चोरों को मिर्जापुर कट के पास से गिरफ्तार किया है. जिनमें जिला अलीगढ़ थाना खेर के गांव अमरगढ़ी निवासी शीशपाल, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी सुखराम, अलीगढ़ थाना गोंडा बिरखु कि नगरिया निवासी हेमेंद्र उर्फ धर्मेंद्र और अलीगढ़ थाना क्वार्सी वाहिद नगर निवासी औरंगजेब है.

रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में भैंसों की चोरी की घटनाएं हुई, जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में आकर शिकायत की. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और टीम गठित कर भैंस चोरों की तलाश में जुट गई. बुधवार को पुलिस ने मिर्जापुर कट के पास से चार चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर चोरी की भैंस को कहीं बेचने की फिराक में थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि चोरों का लंबा आपराधिक इतिहास है. इनमें शीशपाल पर खैर थाने में गैंगस्टर का मामला दर्ज है. वहीं अलीगढ़ व गौतम बुद्ध नगर में लगभग 8 मामले अलग-अलग धाराओं में दर्ज है. सुखराम पर रबूपुरा थाना क्षेत्र में 3 मामले दर्ज हैं, हेमेंद्र पर भी रबूपुरा थाना क्षेत्र में तीन मामले दर्ज हैं और आरोपी औरंगजेब पर रबूपुरा थाना क्षेत्र में 2 मामले दर्ज है. पुलिस इनके और अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.