ETV Bharat / state

नोएडा: क्रिसमस व नववर्ष को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा पुलिस ने कसी कमर

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:22 PM IST

शनिवार को पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर क्रिसमस व नववर्ष के मद्देनजर सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों व मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया. और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध लोगों व वाहनों की भी चेकिंग की गई.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा पुलिस ने कसी कमर
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा पुलिस ने कसी कमर

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा: क्रिसमस और नए साल को देखते हुए नोएडा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस ने कमांडो, डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते को साथ में लेकर महत्वपूर्ण पार्किंग, मॉल सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर सघन रूप से चेकिंग अभियान चला रखा है. क्रिसमस से 1 दिन पूर्व शनिवार को नोएडा के जीआईपी मॉल , डीएलएफ मॉल, लॉजिक मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण बाजार और मॉल की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की चेकिंग के साथ ही वहां तैनात गार्ड और उसके संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करने और धारा 144 लागू होने की भी जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली पुलिस ने एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

शनिवार को पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर क्रिसमस व नववर्ष के मद्देनजर सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों व मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया. और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध लोगों व वाहनों की भी चेकिंग की गई.

इस बारे में एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि क्रिसमस और नए साल के दिन लोग जश्न मनाते हैं और शराब पीकर वाहन भी चलाते हैं. वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जिसमें पुरुष कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल के साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें :- बाप बेटे ने मिलकर वायरल किया 11वीं की छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो, बेटे के बाद पिता भी गिरफ्तार



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.