ETV Bharat / state

नोएडाः पुलिस मुठेभड़ में हत्या और लूट का आरोपी घायल, पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 9:18 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन भागने की फिराक में वह घायल हो गया. आरोपी पर एक घर में घुसकर 14 साल की लड़की की हत्या और लाखों रुपये लूटने का आरोप है. पुलिस ने चोरी किए लाखों रुपये और आभूषण बरामद कर लिए हैं.

घटना की जानकारी देते सेंट्रल नोएडा डीजीपी अनिल यादव

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर में दिनदहाड़े घुस कर उसकी 14 वर्षीय बेटी की हत्या करने और करीब 25 लाख रुपये और आभूषण लूटने का आरोप था. बदमाश की पुलिस से उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस आरोपी को लेकर थाना फेस 2 क्षेत्र में नगदी और आभूषण बरामद करने पहुंची थी. बदमाश ने पेशाब का बहाना कर पुलिस की पिस्टल छिन कर फायर करते हुए भागने लगा. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल हो गया.

आरोपी की पहचान मेरठ निवासी प्रदीप विश्वास के तौर पर हुई है. पुलिस आरोपी के नोएडा सेक्टर-82 स्थित उसके मकान पर गई. उसके मकान से लूटे हुए 7,58,300 रूपये और आभूषण बरामद किए गए. बरामदगी के बाद जब पुलिस आरोपी के साथ कुलेसरा पुस्ता के पास पहुंची, तो उसने पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी को रुकवाया. पेशाब कराने साथ गये पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल छिनकर भागने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने खुद की रक्षा करने के लिए जवाबी फायरिंग की. इसमें आरोपी प्रदीप विश्वास को पैर मे गोली लग गई और उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: जेल से छूटकर आए पति ने किया पत्नी की हत्या का प्रयास, FIR दर्ज

डीजीपी सेंट्रल जोन अनिल कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 18 जुलाई 2023 को उसने सरस्वती एन्क्लेव में अपने ही दोस्त की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. वहां घर में रखे रूपये और अन्य कीमती आभूषण ऊठा कर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना इकोटेक-3 पर धारा 452/394/302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. इसके आपराधिक इतिहास और अन्य विस्तृत जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Greater Noida Crime: अवैध रूप से रहने वाले दो अफ्रीकी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated :Jul 19, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.