ETV Bharat / state

मनोज तिवारी ने डीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर विकास योजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग की

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:52 PM IST

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने डीडीए उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता से मुलाकात की. मनोज तिवारी ने बताया कि डीडीए द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र में कई विकास कार्य पूर्ण किए हैं जो जनहित में समर्पित हो चुके हैं. इतने कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के लाखों लोगों को एक अच्छी सुविधा मिलेगी.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने डीडीए उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता से मुलाकात की. इस दाैरान मनोज तिवारी ने संसदीय क्षेत्र में लंबित पड़े कार्य शास्त्री पार्क मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, उत्सव पंडाल ,जगतपुरी विस्तार, समुदाय भवन, पुराना गढ़ी मांडू गांव में दिल्ली हाट खजूरी खास में पांच एकड़ के पार्क के लंबित कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की.

बुराड़ी के मुकुंदपुर में स्थित 24 एकड़ जमीन पर झील पार्क एवं खेल के मैदान बनाने संसदीय क्षेत्र की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों सीमापुरी, गोकलपुर, मुस्तफाबाद, करावल नगर, घोंडा सीलमपुर ,रोहतास नगर ,बाबरपुर, बुराड़ी, तिमारपुर में जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त की गई जमीनों को सुरक्षित करने के लिए चारदीवारी बनाने की मांग की. सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि डीडीए द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र में कई विकास कार्य पूर्ण किए हैं जो जनहित में समर्पित हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः रोटरी क्लब ने छात्राओं को बांटी साइकिल, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और पूर्व विधायक भी रहे मौजूद

इतने कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के लाखों लोगों को एक अच्छी सुविधा मिलेगी. संसदीय क्षेत्र को एक नया विकास कार्य होगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी विभागों के सहयोग से विरासत में मिले अति पिछड़े संसदीय क्षेत्र को पूर्ण विकसित रूप में जनता को समर्पित कर सकूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.