ETV Bharat / state

नोएडा में अपराधों पर लगेगी लगाम, बनेगा आधुनिक साइबर क्राइम थाना

author img

By

Published : May 16, 2023, 9:42 PM IST

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए आधुनिक साइबर क्राइम थाना बनाने का फैसला किया गया है. इसके लिए यमुना प्राधिकरण से साइबर थाने द्वारा जमीन खरीदी गई है. आधुनिक साइबर थाना यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 20 क्षेत्र में बनेगा.

ncr news
साइबर क्राइम थाना नोएडा

साइबर क्राइम थाना नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने साइबर क्राइम थानों का विस्तार करने की योजना बनाई है. जिसके तहत गौतम बुद्ध नगर जनपद में साइबर थानों को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से अब एक नए स्थान पर थाने का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए यमुना प्राधिकरण से साइबर थाने द्वारा जमीन खरीदी गई है. आधुनिक साइबर थाना यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 20 क्षेत्र में बनेगा. जिसकी रजिस्ट्री साइबर थाने के ASP केके सरोज के नाम हुई है. जल्द ही थाने का निर्माण शुरू किया जाएगा. वर्तमान समय में साइबर क्राइम थाना नोएडा के सेक्टर-36 में नोएडा प्राधिकरण के भवन में चल रहा है. यह जानकारी साइबर थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने दी है.

यमुना प्राधिकरण द्वारा आधुनिक साइबर थाना खोलने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 20 में 3500 वर्ग मीटर की जमीन दी गई है. जमीन एक रुपये प्रति वर्ग मीटर से रजिस्ट्री 35 सो रुपये में हुई है, जिसका स्टाम्प शुल्क 350 रुपये लगा है. यमुना प्राधिकरण द्वारा दी गई जमीन की कीमत वर्तमान समय में करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. साइबर थाना पुलिस द्वारा आधुनिक थाना खोलने के उद्देश्य से इससे पूर्व जमीन की मांग को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से मांग की गई थी, पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जमीन न मिलने के बाद यमुना प्राधिकरण से साइबर थाने को जमीन दी है.

नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर थाना की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि यमुना प्राधिकरण द्वारा दी गई जमीन पर नए खोले जाने वाले साइबर थाने में तमाम वह आधुनिक संसाधन लगाए जाएंगे, जिससे साइबर अपराध को पकड़ने और रोकने में आसानी होगी. इसके साथ ही साइबर से संबंधित आधुनिक लैब भी खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही नए साइबर थाने की नींव रखी जाएगी और निर्माण कार्य शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : Pink Park in Delhi: दिल्ली में महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक पार्क, होंगी ये सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.