ETV Bharat / state

Ghaziabad Fire: बीमार पति के पालनहार मैकेनिक पत्नी की दुकान में लगी आग, दुकान का सामान गायब

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 12:09 PM IST

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद है, आए दिन बड़ी घटना को अंजाम देते रहते हैं. इसी कड़ी में अब बुधवार को पटेलनगर बोंझा जीटी रोड पर अपराधियों ने एक दुकान में लूट की वारदात के बाद आग लगा दी.

मैकेनिक पत्नी की दुकान में लगी आग
मैकेनिक पत्नी की दुकान में लगी आग

मैकेनिक पत्नी की दुकान में लगी आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पटेलनगर बोंझा जीटी रोड पर बदमाशों ने एक दुकान में लूट की वारदात के बाद दुकान को भी जला दिया है. पीड़ित महिला का आरोप है की बदमाशों ने पहले दुकान में चोरी किए और जाते-जाते दुकान में भी आग लगा दी. ऐसे में 3 साल से बीमार पति की देखरेख करने वाली बहादुर महिला पूनम आज असहाय हो गई है. वह एक ऐसी महिला हैं, जिनकी चर्चा पूरे एनसीआर में होती है. पति को पैरालिसिस होने के बाद उसने खुद पति और परिवार की देखरेख का जिम्मा उठाया. मगर इस चोरी ने सबकुछ बर्बाद कर दिया.

हौसले के कारण जिले भर में पूनम की हुई थी चर्चा: जीटी रोड पर पिछले 3 सालों से एक महिला पूनम कश्यप अपने बीमार पति की सेवा और देखरेख करने के लिए खुद बाइक मकैनिक बन गई. जानकारी के अनुसार महिला के बाइक मकैनिक था, लेकिन बीमारी के बाद उसे एक बड़ी बाइक कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था. जिसके बाद घर में खाने की कमी के कारण भूखे मरने की नौबत आ गई थी, मगर पूनम ने साहस दिखाते हुए बाइक रिपेयर का काम शुरू की. पति ने पूनम का हौसला बढ़ाते हुए बीमारी की हालत में भी उसका मार्गदर्शन करते हुए बाइक रिपेयरिंग का काम सिखाना शुरू किया और बहुत ही कम समय में पूनम अच्छी बाइक मकैनिक बनकर सामने आई. इस मेहनत का नतीजा यह निकला सब कुछ अच्छा होने लगा. पति का इलाज ठीक से होने लगा और घर परिवार भी ठीक से चलने लगा. महिला की मेहनत से कमाई इतनी होने लगी थी कि वह अपनी दोनों बेटियों को अच्छे स्कूल में दाखिला भी करा दिया था.

ये भी पढ़ें: Noida में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में युवक को आजीवन कारावास

दुकान के अंदर कोई सामान नहीं मिला: बुधवार, 22 मार्च की सुबह 2:30 से 3:00 बजे के करीब दुकान में संदिग्ध आग लग गई. आरोप है की चोरों ने पहले पूनम की दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद दुकान में आग लगा कर चले गए. ऐसे में अब पूनम को अब परिवार के पालन पोषण का डर सता रहा है. दुकान में रखे सभी टूल्स भी चोरी हो गए हैं और दुकान भी आग मे जलकर खाक हो गई है. इस हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि पूनम अपने काम और हौसले के कारण पूरे जिले भर में प्रसिद्ध हो गई थी. समाचार पत्रों में भी उसके हौसले की खबरें कई बार छपी थी.

ये भी पढ़ें: दो छात्रों के गुटों के बीच हुई चाकूबाजी मामले में 6 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.