ETV Bharat / state

MCD House Meeting: शोर-शराबे के बीच निगम में सत्ता पक्ष ने पारित किया अपना एजेंडा

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 11:02 PM IST

एमसीडी की आम सभा की बैठक में सत्ता पक्ष ने अपना एजेंडा पारित कर लिया. वहीं भाजपा पार्षद चर्चा करने की जगह मुद्दे से अलग बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं हंगामा बढ़ता देख मेयर ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक में शोर शराबे के बीच सत्ता पक्ष ने अपना एजेंडा पारित कर लिया. विपक्षी भाजपा सदस्यों ने इसे सत्ता पक्ष की मनमानी बताया. वहीं, नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति छोड़कर विपक्ष में बैठने की आदत डालें और सकारात्मक सहयोग करेंगे तो निगम तेजी में तेजी से काम होगा.

मेयर ने नालों की सफाई पर शुरू की चर्चा: मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने अल्पकालिक चर्चा नालों की सफाई पर शुरू कराते हुए कहा कि मॉनसून से पहले यह जरूरी है कि इस पर सकारात्मक चर्चा की जाए. उन्होंने कहा कि खुद सभी विभागों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, लेकिन इस चर्चा में आम आदमी पार्टी भाजपा, कांग्रेस के सदस्य मुख्य विषय पर बोलने की जगह अपनी ही बातें रखते नजर आए. इस दौरान दोनों तरफ के पार्षद एक-दूसरे से छींटाकशी करते रहे. भाजपा पार्षदों के लेट आने की वजह से सदन की कार्यवाही एक बार 15 मिनट के लिए स्थगित भी हुई.

मेयर से निराश हुई भाजपा पार्षद: चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा की शिखा राय ने कहा कि सदन में जिस तरह का मेयर माहौल बना रही हैं, उससे हम निराश हैं. यदि गिने-चुने लोगों को ही बोलने का मौका देना है, तब सदन बुलाने का क्या जरूरत है. आम आदमी पार्टी की प्रीति ने कहा कि हमें सदन में बड़ी सोच के साथ चलना होगा, पाषर्दों को अधिक से अधिक बोलने का मौका मिले. हमें इसके मिलकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि पाषर्दों की आपसी लड़ाई का मजा अधिकारी ले रहे हैं, बड़े अधिकारी जहां हुकूमत चला रहे हैं, वहीं निचले दलाली कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: MCD House Meeting: निगम की बैठक शुरू, AAP और BJP के पार्षदों ने की नारेबाजी

हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित: आम आदमी पार्टी के पाषर्द अंकुश नारंग ने चर्चा में सीधा विषय से हटकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि स्थायी समिति, इसलिए गठित नहीं हुई, क्योंकि भाजपा के उपराज्यपाल इनके सदस्य की तरह काम कर रहे हैं. इस पर आपत्ति जताते हुए भाजपा के पाषर्द मेयर के आसन के आगे पहुंच गए. हंगामा बढ़ता देख मेयर ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. बाद में चर्चा का जवाब देते हुए सदन के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की निगम बेहतरीन काम कर रहा है. पिछले 15 सालों में जो हालत खराब की हुई है, उसे हम सुधार रहे हैं. भाजपा के लोग सहयोग करने की जगह उल्टा शोर-शराबे से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: मोदी और एलजी ने IP University को बनाने में नहीं दिया कोई योगदान: आतिशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.