ETV Bharat / state

Noida: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, मौके से पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाईड नोट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2023, 10:49 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित अंबेडकर बिहार कॉलोनी में नोएडा में पत्नी से विवाद के बाद एक 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

नई दिल्ली नोएडा: नोएडा में घरेलू विवाद से तंग आकर एक पति ने आत्महत्या कर ली. पति पत्नी के बीच शनिवार को झगड़े के बाद पति ने अपनी जान दे दी. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित अंबेडकर बिहार कॉलोनी का है, जहां 35 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद अभी तक नहीं हुआ है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 37 के अंबेडकर बिहार कॉलोनी के गली नंबर -3 में रहने वाले वीर बहादुर पुत्र राजेंद्र (35 वर्ष) ने शनिवार को खुदकुशी कर ली. घटना से पूर्व उसका उसकी पत्नी से विवाद हुआ था. उसके परिजनों ने उसे नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि वहां पर वीर बहादुर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सेक्टर 37 राजेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत: नोएडा के एमिटी स्कूल के पास अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. राहगीरों की मदद से सेक्टर-39 पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि दिल्ली निवासी 40 वर्षीय सैफ शुक्रवार रात को एक स्कूटी पर सवार होकर महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर जा रहे थे. इसी दौरान सियाज कार से टक्कर लगने पर गंभीर हालत में उनको उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी देर रात मौत हो गई. परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपी चालक और वाहन की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें: Banned firecracker seized: दुकान में बेचे जा रहे 162 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त, दुकानदार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.