ETV Bharat / state

नोएडाः टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने के दौरान हादसा, भरभरा कर नीचे गिरी, एक की मौत

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:40 PM IST

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 स्थित एएस ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग का अस्थायी लिफ्ट नीचे गिर गया. इसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें, रविवार को ही पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में लिफ्ट गिरने की घटना हुई थी. इसमें तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी. (Man dies after falling under temporary lift in Noida)

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित सेक्टर 150 में एएस ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगे टेंपररी लिफ्ट को हटाने के दौरान भरभराकर नीचे गिर गई. इसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. Man dies after falling under temporary lift in Noida()

हादसे की जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि सेक्टर 150 भगत सिंह पार्क के पास एएस ग्रुप का स्पार्क न्यू प्रोजेक्ट का काम चल रहा था. जो बिल्डिंग बनाई जा रही थी, उसमें स्पार्टन कंपनी के द्वारा टेंपरेरी लिफ्ट लगाई गई थी. थाईसन कंपनी की स्थाई लिफ्ट लगा देने के बाद टावर नंबर एक से उस टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने का काम किया जा रहा था.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने का काम 28 वर्षीय रितिक राठौर कर रहा था. लेकिन टेंपरेरी लिफ्ट सपोर्ट न ले पाने के कारण पूरी लिफ्ट भरभरा कर नीचे गिर पड़ी, जिसमें रितिक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निकट केा बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस बल मौके पर मौजूद है. जांच और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

बता दें, इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार शाम लिफ्ट गिर गया था. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि, एक शख्स घायल हो गया था. मामले की सूचना मिलने के बाद नारायणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरिनगर के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया. बाद में इन शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.