ETV Bharat / state

Ghaziabad Accident: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने का लाइव वीडियो, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 8:38 PM IST

गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी के मीरपुर हिंदू गांव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई. बताया जा रहा है कि बस को बैक करने के दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने का लाइव वीडियो
बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने का लाइव वीडियो

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने का लाइव वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बच्चों से भरी डीपीडब्ल्यूएस की स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हुए हैं. अब इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस चालक की छोटी सी चूक की वजह से यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बस में कुल 20 बच्चे सवार थे. इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं. मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है.

एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि शुक्रवार को थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 के माध्यम से एक सूचना मिली. बताया गया कि सुभानपुर बागपत की स्कूल बस मीरपुर हिन्दू की तरफ से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी. तभी बस का एक पहिया अचानक एक गढ्ढे में आ जाने के कारण पलट गई है. इस घटना में 5 बच्चे, ड्राइवर व हेल्पर घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी सकुशल है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

सीसीटीवी में कैद मामला: शुक्रवार दोपहर हुए इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बस चालक गाड़ी को बैक कर रहा है. इस दौरान चालक को समझ नहीं आया कि बस को कितना बैक करना है, और इसी वजह से गाड़ी गड्ढे में जाकर पलट गई. इस घटना में भले ही बच्चे बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन यह हादसा स्कूल प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रही है. हादसे में लापरवाही किसकी है? क्या स्कूल बस के ड्राइवर को अनुभव की कमी है? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सबंधित स्कूल को सूचित किया गया है. लापरवाही जिसकी भी रही हो, लेकिन इस घटना में बच्चों की जिंदगी खतरे में आ गई थी.

ये भी पढ़ें:

  1. Accident: शास्त्री पार्क में साइन इंडिकेटर नोटिस बोर्ड लगा रहे पीडब्ल्यूडी वर्कर की सड़क हादसे में मौत
  2. Himachal Road Accident: ठियोग में पलटा सेब से भरा ट्रक, पति-पत्नी की मौत, हादसे का लाइव वीडियो रिकॉर्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.