ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने सांसद से की मुलाकात, केंद्रीय विद्यालय बंद न किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 10:41 PM IST

केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने सांसद डॉ महेश शर्मा को सौंपा ज्ञापन
केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने सांसद डॉ महेश शर्मा को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों ने रविवार को स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से मुलाकात की. विद्यालय को यथावत संचालित करने की मांग को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा. बता दें कि दादरी स्थित एनटीपीसी विद्युत नगर में केंद्रीय विद्यालय को बंद किया जा रहा है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा से मुलाकात की और एनटीपीसी टाउनशिप में संचालित होने वाले केंद्रीय विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय को बंद किए जाने जाने के फैसले से छात्रों के भविष्य में होने वाले नुकसान से अवगत कराया. जिसको गंभीरता से लेते हुए सांसद डॉ महेश शर्मा ने संसदीय क्षेत्र में संचालित केंद्रीय विद्यालय को बंद न होने का आश्वासन दिया.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में एनटीपीसी टाउनशिप दादरी में वर्ष 1993 से केंद्रीय विद्यालय संचालित है, जिसमें क्षेत्र के हजारों से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं. यह विद्यालय प्रोजेक्ट का है जिसका अनुदान एनटीपीसी द्वारा दिया जाता है. लेकिन पिछले वर्ष से एनटीपीसी ने इस विद्यालय को दिए जाने वाले अनुदान को बंद कर दिया है. जिसके कारण पिछले वर्ष से इस विद्यालय में कक्षा एक तथा इस वर्ष कक्षा छह व कक्षा 11 के लिए प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. आशंका है कि जल्द ही इस विद्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. जिसको लेकर केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति इस को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया जांच मामले में दूसरी तारीख तय करेगी CBI

रविवार को केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों ने स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से मुलाकात की. विद्यालय को यथावत संचालित करने की मांग को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में अधिकांश छात्र भारत की सीमा पर तैनात भारतीय सेना एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के बच्चे हैं. विद्यालय के बंद होने से इन बच्चों का भविष्य खतरे में है क्योंकि जिस तरह से शिक्षा महंगी हो रही है और जो बच्चे केंद्रीय विद्यालय में न्यूनतम फीस पर पढ़ाई कर रहे हैं, उनका परिवार प्राइवेट स्कूल की फीस देने में सक्षम नहीं है. यह दुर्भाग्य की बात है कि इस विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों ने समस्या को लेकर इससे पहले एनटीपीसी के महाप्रबंधक से मुलाकात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मुलाकात करने से मना कर दिया.

इस दौरान केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि सांसद डॉ महेश शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि विद्यालय को बंद नहीं होने दिया जाएगा. इसके साथ ही डॉ महेश शर्मा ने तत्काल केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा और इस विद्यालय को यथासंभव संचालित करने एवं विद्यालय में प्रवेश बहाल करने का अनुरोध किया. इस दौरान परमानंद कौशिक, विकास गुर्जर, एडवोकेट संदीप पाटिल, दौलत कुमार, सतीश कुमार और ओमप्रकाश सहित आदि लोग मौजूद रहे.

ये भी पढे़ंः Kohli 25000 Runs Record : 25000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली, बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.