ETV Bharat / state

चांदनी चौक के सर्राफा कारोबारी से फिल्मी स्टाईल में 50 लाख रुपये की ज्वेलरी की लूट

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 3:30 PM IST

दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर सात हथियारबंद बदमाशों ने चांदनी चौक के एक सर्राफा कारोबारी से फिल्मी स्टाइल में 50 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए. (Jewelery worth Rs 50 lakh looted in filmy style from Chandni Chowk jeweler)

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर सात हथियारबंद बदमाश चांदनी चौक के एक सर्राफा कारोबारी से फिल्मी स्टाइल में 50 लाख रुपये ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. बदमाश तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार थे. बदमाशों ने पहले बाइक खड़ी कर कार को रोका और हथौड़े से उनकी गाड़ी के पीछे और साइड वाले शीशे को तोड़कर ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. (Jewelery worth Rs 50 lakh looted in filmy style from Chandni Chowk jeweler)

जानकारी के अनुसार यह वारदात चांदनी चौक स्थित गली अनार किनारी बाजार के ज्वेलर्स के मालिक विकास मेहरा के साथ गुरुवार रात साढ़े सात बजे घटित हुई. वह शाम सात बजे चांदनी चौक के कूचा महाजनी स्थित अपने दूसरे ऑफिस से निकले थे. परेड ग्राउंड के पास पार्किंग में उनकी गाड़ी खड़ी थी. वहां से गाड़ी में बैठकर वह निकल गए.

संभवतः पहले से रेकी कर रहे लुटेरों ने उन्हें गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर ट्रैप कर लिया. तीन बाइक को उन्होंने उनकी गाड़ी के आसपास लगा करके रोक दिया. चार बदमाश बाइक से उतर गए और फिर उन्होंने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. सभी बदमाशों की उम्र 35 से 40 साल के आसपास थी. सभी ने हेलमेट पहन रखा था और एक के हाथ में पिस्टल थी. बाकी के हाथ में हथौड़ा था. बदमाश वारदात को अंजाम देकर गांधीनगर की तरफ भाग गए. उस समय वहां ज्यादा ट्रैफिक नहीं था. जिस वजह से सभी बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे पता चल सके बदमाश कहां से पीछा कर रहे थे?

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः पॉश इलाके में महिला का हाथ कटकर सड़क पर गिरा, दिल दहलाने वाला हादसा

द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले की गुत्थी सुलझानी चाहिए और जो ज्वेलरी लूटी गई है, उसकी रिकवरी करनी चाहिए. इस तरह की वारदात से बिजनेसमैन में डर का माहौल पैदा होता है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.