ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: सड़क पर सरेआम एक युवक को ITS कॉलेज के छात्रों ने पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 11:44 AM IST

गाजियाबाद में आईटीएस कॉलेज के 4 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों छात्रों ने कैंटीन में बैठकर शराब पी और उसके बाद एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.

युवक को ITS कॉलेज के छात्रों ने पीटा
युवक को ITS कॉलेज के छात्रों ने पीटा

युवक को ITS कॉलेज के छात्रों ने पीटा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक प्राइवेट कॉलेज के 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार चारों बदमाश छात्रों ने पहले कैंटीन में बैठकर शराब पिया. उसके बाद एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि उस युवक के साथ इन छात्रों का बैग बदल गया था, जिसे चोर बताकर रोड पर पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सभी आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया गया.

सरेआम पीटा जाने का वीडियो वायरल: मामला गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके का है. सोमवार को वीडियो वायरल होने के साथ-साथ इसे ट्विटर पर पुलिस को टैग भी किया गया. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक युवक को जमीन पर लेटा कर पीटा जा रहा है. यह सब कुछ सरेआम रोड पर हो रहा था. पास में ही आईटीएस कॉलेज भी है. सभी यहां के छात्र बताये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि युवक को चोर बताकर पिटाई की गई है. पुलिस ने मामले में सोमवार रात 4 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया है कि इन छात्रों ने शराब का नशा किया हुआ था और उनका बैग युवक के साथ बदल गया था. उन्होंने उस युवक को चोर बताकर उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चोरी के आरोप में छात्रों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस

व्यस्त रहता है चौराहा: मोहन नगर के ठीक पास में अर्थला मेट्रो स्टेशन भी है. पास में नगर चौराहा भी काफी व्यस्त रहता है. आवाजाही काफी ज्यादा इस रोड पर रहती है. युवक की पिटाई के दौरान लोगों ने वीडियो बना लिया, मगर किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. युवक को चोट भी आई है. पुलिस का कहना है कि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले सभी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Illicit relationship Murder: अवैध संबंध के शक में भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Apr 25, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.