ETV Bharat / state

गाजियाबाद: डेढ़ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे में दूसरा मामला

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:04 PM IST

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई, जहां डेढ़ साल की मासूम बच्ची से रेप की वारदात हुई है. आरोपी बच्ची का सगा दादा (59) है. पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई
गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई

रजनीश उपाध्याय, एसीपी, गाजियाबाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से पिछले 24 घंटे के भीतर दूसरा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हालांकि इस बार एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची इसका शिकार बन गई. हैरानी की बात ये है कि आरोपी कोई और नहीं, ब्लकि बुजुर्ग सगा रिश्तेदार है जिसपर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बच्ची के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसके बाद गिरफ्तारी की गई है.

मंगलवार को भी आया दुष्कर्म का मामला: ताजा मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां डेढ़ वर्षीय मासूम के पिता ने पुलिस को शिकायत दी कि बच्ची के बुजुर्ग रिश्तेदार ने मासूम के साथ गलत काम किया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें इससे पहले मंगलवार को भी लोनी इलाके में नौकरी का झांसा देकर लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस ने दोनों ही मामलों में त्वरित कार्रवाई की है. डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना होने के 16 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया गया है. वहीं मंगलवार को लड़की के साथ रेप वाले मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदीम नाम के आरोपी को पकड़ लिया था.

ये भी पढ़े: एमसीडी स्कूल के टीचर पर तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ रेप का आरोप

शर्मसार होती इंसानियत: गौरतलब है कि रेप के मामले जब भी सामने आते हैं, तो समाज आहत होता है. लेकिन जब इस तरह का मामला बेहद छोटी मासूम बच्ची के साथ होता है तो दिल दहल उठता है. बता दें कि जिस डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ इस बार वारदात हुई है उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया है और उपचार भी दिया जा रहा है. मासूम बच्ची के परिवार का भी रो रो कर बुरा हाल है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है और वहां से उसे जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़े: दिल्ली: घर में मिली बुजुर्ग आईबी कर्मचारी की लाश, पुलिस ने जांच की शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.