ETV Bharat / state

मस्जिद के पास की सरकारी जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण, निगम ने चलाया बुलडोजर

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:45 PM IST

मस्जिद के पास की सरकारी जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण
मस्जिद के पास की सरकारी जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग यार्ड के नजदीक मस्जिद के पास सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की. बुधवार को नगर निगम की टीम ने फोर्स के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण ढहा दिया.

मस्जिद के पास की सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को ढहाया

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गाजीपुर डंपिंग यार्ड के नजदीक मस्जिद के आसपास बनाए गए अवैध निर्माण को दिल्ली नगर निगम की टीम ने गुरुवार को ढहा दिया. निगम ने इस कार्रवाई के लिए सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. तोड़फोड़ के लिए बुलडोजर मंगवाया गया, कार्रवाई स्थल के आसपास आवाजाही बंद कर दी गई और अवैध निर्माण को ढहा दिया गया.

इस दौरान स्थानीय नगम पार्षद धीरेंद्र बंटी गौतम ने निगम की कार्रवाई का विरोध जताया, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड ने ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त कर बनवा दिया आलीशान बंगला, तत्कालीन CEO को नोटिस

निगम अधिकारियों के मुताबिक, गाजीपुर डंपिंग यार्ड के पास मस्जिद के आसपास अवैध निर्माण किया जा रहा था. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी. जांच के बाद अतिक्रमण सही पाया गया और उस पर कार्रवाई की गई. पक्के अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण नहीं हो.

हालांकि, निर्माण कार्य से जुड़े लोगों का दावा है कि मस्जिद 50 साल से भी ज्यादा पुरानी है. उसके पास जो निर्माण कार्य हो रहा था वह मस्जिद की जमीन है. उस पर मदरसा के लिए बिल्डिंग बनाया जा रहा था.

बता दें, गुरुवार को दिल्ली नगर निगम की टीम ने पूर्वी दिल्ली के हसनपुर इलाके के एक मजार के आसपास किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. सड़क पर किये गए इस अवैध अतिक्रमण से लोगों को काफी परेशनियां हो रही थीं. सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद आज निगम ने भारी सुरक्षा बलों को मौजूदगी में तोडफ़ोड़ की कारवाई पूरी की.

इसे भी पढ़ें: Parents Teachers Meeting: 30 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन, शिक्षक ही कर रहे विरोध, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.