ETV Bharat / state

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आईएटीए कोड का हुआ अनावरण, अब डीएक्सएन कोड से पहचाना जाएगा एयरपोर्ट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 8:52 PM IST

IATA code of Noida International Airport unveiled
IATA code of Noida International Airport unveiled

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बुधवार को आईएटीए कोड का अनावरण किया. इस दौरान सीईओ क्रिस्टोफ श्रीलमेन ने कहा कि भारत का नेशनल कैपिटल रीजन, दूसरे हवाईअड्डे का हकदार है. उन्होंने कहा कि आईटीए कोड को लेकर हम काफी उत्साहित हैं.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना जल्दी पूरा होता दिखाई दे रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बुधवार को अपने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) कोड का अनावरण किया. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आधिकारिक आईएटीए लोकेशन आईडेंटिफायर डीएक्सएन होगा. कोड असाइन होने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने ग्राहकों के और करीब आ गया है, जो विभिन्न प्लेटफार्म पर एयरपोर्ट की पहचान करने में सक्षम होगा.

पहचान करने में करेगा मदद: एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के बाद सक्रिय होने वाला कोड, यात्रियों और एविएशन प्रोफेशनल्स को किसी भी भ्रम और गलतियों से बचने के लिए तेजी से और सटीक रूप से डेस्टिनेशन की पहचान करने और संवाद करने में मदद करेगा. दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सर्विस टेक्नोलॉजी और एफिशिएंसी के साथ भारतीय कल्चर और हॉस्पिटैलिटी के संगम के रूप में आधुनिक यूजर फ्रेंडली डिजाइन के जरिए न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है.

CEO दिखे उत्साहित: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्रीलमेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े शहरी समूह में से एक भारत का नेशनल कैपिटल रीजन, दूसरे हवाईअड्डे का हकदार है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लंबे समय से चले आ रहे इस सपने को वास्तविक बना देगा और हम आईएटीए कोड के लिए काफी उत्साहित हैं. यह एयरपोर्ट परिचालन की दिशा में एक मील का पत्थर है. हम रीजन के नए इकोनामिक हब के रूप में पैसेंजर, कस्टमर्स और पार्टनर्स का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं.

कभी नहीं बदलेगा कोड: वहीं, सीओओ किरण जैन ने बताया कि अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कोड डीएक्सएन है. एयरपोर्ट को अब पूरी दुनिया में इसी कोड से जाना जाएगा. यह एक यूनिक कोड है, जिसका यह मतलब है कि जब भी आप कोई टिकट बुक करेंगे तो हमें डीएक्सएन से पहचाना जाएगा. यह कोड सिर्फ हम ही यूज कर सकते हैं, जो कभी नहीं बदलेगा.

क्यों खास है आईएटीए कोड

  1. आईएटीए कोड प्रत्येक एयरपोर्ट के लिए यूनिक होता है और देश और शहरों के बीच किसी भी अस्पृश्यता में ग्लोबल एयरपोर्ट के लिए आईडेंटिफायर के रूप में काम करता है.
  2. यह कोड न केवल पैसेंजर के ट्रैवल डॉक्यूमेंट पर दर्ज होता है, बल्कि डेली बेसिस पर विभिन्न अन्य कम्युनिकेशन में एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में काम करता है.
  3. फ्लाइट शेड्यूल टिकटिंग, एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट तक बैगेज हैंडलिंग से लेकर कम्युनिकेशन ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स को सुव्यवस्थित और विनियमित करने तक, आईएटीए कोड प्रत्येक स्तर पर एक एयरपोर्ट की पहचान को बरकरार रखने में मदद करता है.

तेजी से चल रहा है निर्माण: एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है. टाटा प्रोडक्ट्स को ईपीसी कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट दिए गए एक साल से अधिक समय हो गया है और फिलहाल पैसेंजर टर्मिनल की छत के लिए आवश्यक संरचनात्मक स्टील पर काम किया जा रहा है. वहीं एटीसी टावर का भी निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त रनवे की पूरी लंबाई के साथ सबग्रेट कार्य प्रगति पर है. यहां लगभग 7000 वर्कर्स साइट पर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. आने वाले महीनों में साइट पर 30 से अधिक इमारतें बन जाएंगी. इसमें पैसेंजर टर्मिनल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, ऑफिस ब्लॉक्स, सीवेज और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ इलेक्ट्रिक सब स्टेशन शामिल है.

यह भी पढ़ें-Section 144 imposed: कल से नोएडा में दो दिन लागू रहेगी धारा-144, पालन नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें-रियल एस्टेट कारोबारी गोपाल अंसल को विदेश यात्रा करने की अनुमति नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- अंतिम समय में आना ठीक नहीं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.