ETV Bharat / state

Bihar Train Accident के बाद दिल्ली और यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 12:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर जिले में डीरेल हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गी. इसको लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

नई दिल्ली: आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार रात 9:35 बजे बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि तीन डिब्बे पलट गए. हादसे में चार यात्रियों की मौत और 10 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. उत्तर रेलवे की ओर से जिन स्टेशन ऑन पर रुकते हुए यह ट्रेन कामाख्या जाती है वहां के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे लोग ट्रेन में सफर कर रहे अपने लोगों की जानकारी ले सकें.

मेडिकल टीम और अधिकारी रवाना : हादसे के बाद देर रात ही रेलवे की मेडिकल टीम अधिकारियों के साथ-साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी थी. घटना के कारण ट्रैफिक बाधित होने के दृष्टिगत मार्ग के सभी स्टेशनों पर कैटरिंग स्टालों को चलाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ट्रेनों के विलंब होने पर यात्रियों को खान-पान की कोई समस्या ना हो.

इन ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट : ट्रेन हादसे के कारण बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के रूट से जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. डायवर्जन के कारण नई दिल्ली और आनंद विहार से जाने वाली ट्रेन समय से गंतव्य पर नहीं पहुंच पाएंगी. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक विक्रमशिला भागलपुर गरीब रथ, सीमांचल एक्सप्रेस, बाबा बैद्यनाथ धाम देवगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है. इन ट्रेनों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम जंक्शन और आरा रेलवे स्टेशन से गंतव्य तक भेजा जाएगा.

बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेनें भी हुईं प्रभावित : रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिहार में हादसे के कारण वहां की ट्रेनों पर ज्यादा असर पड़ा है. वहां कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. दिल्ली आने वाली ट्रेन डायवर्जन के कारण विलंब से पहुंचेंगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस भी प्रभावित है.

हेल्पलाइन नंबर्स
कॉमन हेल्पलाइन नंबर दिल्ली डिवीजन :
9717633779
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन :
01123341074
9717631960
आनंद विहार रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन
9717632791
प्रयागराज रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन :
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149
फतेहपुर रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन :
05180-222026
05180-222025
05180-222436
कानपुर रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन :
0512-2323016
0512-2323018
0512-2323015
इटावा रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन :
7525001249
टूंडला रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन :
05612-220338
05612-220339
05612-220337
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन हेल्पलाइन:
0571-2409348
पटना जंक्शन - 9771449971
दानापुर रेलवे स्टेशन - 8905697493
आरा रेलवे स्टेशन - 8306182542
चंदावल - 7759070004

ये भी पढ़ेंः

Bihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक 5 की मौत.. बोले ट्रेन के गार्ड- '100 की रफ्तार में हुआ हादसा'

Man Dragged by car in Mahipalpur Case: कैब लूटने के बाद कार से घसीटकर चालक की हत्या, दो बदमाश मेरठ से गिरफ्तार

Last Updated :Oct 12, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.