ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सूरजपुर कस्बे में बुधवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नई दिल्ली/नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के नीलकमल ढाबे के सामने दादरी मेन रोड पर बुधवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी गई. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान ओमप्रकाश (45) के रूप में हुई जो थाना बीघापुर जिला उन्नाव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह यहां किसी कंपनी में काम करता था और वहीं से वह वापस जा रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

साढ़े तीन लाख रुपये के नशीले पदार्थों के साथ तीन गिरफ्तार

असम और पश्चिम बंगाल से ट्रेन के माध्यम से गांजा और कोकीन लाकर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने और बेचने का कारोबार करने वाले तीन शातिर तस्करों को नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय वे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर कहीं सप्लाई करने की फिराक में जा रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया है. वहीं उनके पास से नशीला पदार्थ बेचने के बाद आए पैसे को भी बरामद किया गया है. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर न्यायालय भेज दिया है. आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र बांके लाल, सौरव पुत्र रमेश चन्द्र और संदीप पुत्र शेर बहादुर के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से कुल 12 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा व 6 ग्राम कोकीन जिनकी कुल कीमत लगभग तीन लाख 60 हजार रुपये और बिक्री के नकद 15,520 रुपये बरामद हुए हैं. इस बारे में बताते हुए थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि वे 50 से 100 ग्राम की पुड़िया बनाकर इनको कंपनियों, पीजी और स्कूलों के आसपास बेचते हैं. आरोपियों ने बताया कि करीब एक साल से वे यह अवैध कारोबार को कर रहे हैं. आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वे असम और पश्चिम बंगाल से सामान के बीच नशीले पदार्थों को रखकर एनसीआर क्षेत्र में लाते हैं.

ये भी पढ़ें: चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज डीडीयू के प्रोफेसरों ने किया धरना प्रदर्शन, क्लासेज बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.