ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस की इनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट में था फरार

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:54 PM IST

d
d

गाजियाबाद पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश पर 25 हजार का इनाम था और ये गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था. आरोपी पर गोकशी के भी मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इनामी बदमाश से मुठभेड़ के बाद मामले की जानकारी देते एसीपी रजनीश उपाध्याय

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ है. घायल आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था और इस पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद आया था. सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में रिजवान एक कुख्यात बन चुका है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. पुलिस ने बुधवार शाम जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. आरोपी पर गोकशी के भी मुकदमे दर्ज हैं.

रिजवान की तलाश में थी पुलिस

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि शाम को चिरोड़ी में चेकिंग की जा रही थी. एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आ रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने गोली चला दी. पुलिस ने आरोपी का आगे भी पीछा जारी रखा. पुलिस ने जवाब में फायर भी किया, जिसमें बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम रिजवान बताया. उस पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. थाना लोनी से वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित है. इसके अलावा उस पर 25 हजार का इनाम भी है.

ये भी पढ़ें: ठंड का कहर: गाजियाबाद में 15 जनवरी तक बढ़ा शीतकालीन अवकाश

उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और जिंदा कारतूस और हथियार मिला है. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. आरोपी रिजवान से आगे की पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी का भी काम करता है. पुलिस को शक है कि इसी से संबंधित कोई वारदात अंजाम देने के लिए आरोपी यहां पहुंचा था. पुलिस मामले में आगे की जानकारी जुटा रही है.

पुलिस का बदमाशों पर एक्शन जारी

बता दें, गाजियाबाद में क्राइम कम करने को लेकर पुलिस हर मुमकिन प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों में लगातार कई बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया है. मुख्य रूप से सर्दी की रातों में पुलिस अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि अधिक से अधिक पुलिसिंग रोड पर नजर आए, जिससे सर्दी और कोहरे का फायदा उठाकर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने में कामयाब ना हो पाए.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद मेट्रो के ठीक आगे आ गई युवती, CCTV फुटेज दहला देगा दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.