ETV Bharat / state

हाउस टैक्स वसूली को लेकर नगर आयुक्त सख्त, चुकाना होगा 12 प्रतिशत का ब्याज

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 1:06 PM IST

गाजियाबाद अपर नगर आयुक्त ने हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ने हाउस टैक्स वसूली को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की थी. साथ ही सभी जोनल प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि दिए गए टारगेट को पूरा करें.

ncr latest news
हाउस टैक्स को लेकर समीक्षा बैठक

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में लगातार हाउस टैक्स को लेकर समीक्षा बैठक हो रही है. अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव की अध्यक्षता में हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने हेतु समीक्षा बैठक की गई. इसमें नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के दिए गए निर्देश के अनुपालन में सभी जोनल प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि दिए गए टारगेट को पूरा करें. साथ ही बड़े बकायेदारों पर सील की कार्रवाई को बनाए रखें, ताकि अधिक से अधिक कर वसूली की जा सके.

शहर में लगातार बड़े बकायेदारों पर सील की कार्रवाई चल रही है. जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बड़े पुराने बकायेदारों को नोटिस दे रहे हैं. उसके उपरांत भी वसूली न होने पर सील की कार्रवाई भी कर रहे हैं, जिससे हाउस टैक्स की वसूली बढ़ रही है.

नगर निगम ने शहर के करदाताओं से अपील की है कि गाजियाबाद नगर निगम के जोनल कार्यालय, ऑनलाइन और लगने वाले कैंप पर जाकर अपना हाउस टैक्स समय से जमा करा दें. हाउस टैक्स जमा कराने से शहर के विकास पर भी प्रभाव पड़ रहा है. समस्त करदाताओं से हाउस टैक्स जमा करने की अपील की गई है. नगर आयुक्त ने बताया कि 31 मार्च 2023 के उपरांत हाउस टैक्स पर 12 प्रतिशत ब्याज भी लग जाएगा. उससे बचने के लिए करदाता अपने क्षेत्र के जोनल कार्यालयों में संपर्क करते हुए अपना हाउस टैक्स जमा करा दें.

ये भी पढ़ें : Delhi Jama Masjid: जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की मिली कॉल, मची अफरा-तफरी

बता दें कि पिछले साल भी गाजियाबाद नगर निगम ने आय को बढ़ाने के लिए टैक्स पर कार्रवाई तेज कर दी थी. जिन घरों पर टैक्स नहीं लगे थे, उनको भी टैक्स के दायरे में लाया गया था. सभी जोनल प्रभारियों को छुट्टी के दिन भी विशेष कार्य योजना बनाते हुए कैंप लगाने के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए थे. साथ ही अन्य लाइसेंस संबंधित कार्रवाई में भी टैक्स विभाग तेजी ला रहा है. जिसके संबंध में समीक्षा बैठक भी की गई थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बाइक टैक्सी पर प्रतिबंध, लोगों ने कहा- चारपहिया में वक्त और पैसा दोनों होंगे बर्बाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.