ETV Bharat / state

दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट, गाज़ियाबाद में बनाए गए 9 हॉटस्पॉट

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 2:11 PM IST

दिवाली के त्यौहार को लेकर गाज़ियाबाद अग्निशमन विभाग (fire department on alert mode) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. ज़िले में कुल नौ हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. आगजनी की घटना से बचने के लिए कार्यालयों, कॉलेज, स्कूल आदि में मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाज़ियाबाद: दिवाली के त्यौहार को लेकर गाज़ियाबाद अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट (fire department on alert mode) मोड पर है. अग्निशमन अधिकारी कुंवर सिंह ने बताया कि दिवाली के त्यौहार को मद्देनजर रखते अग्निशमन विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. त्योहार से पहले विशेष तौर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है. ज़िले में कुल नौ हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जहाँ दिवाली वाले दिन फायर टेंडर को मुस्तैद किया जाएगा, जिससे कि किसी भी तरह आगजनी की घटना होने पर फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंच सके.


कुंवर सिंह ने बताया कि आगजनी की घटना से बचने के लिए कार्यालयों, कॉलेज, स्कूल आदि में मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्कूलों में विशेष तौर पर मॉकड्रिल का आयोजन कर बच्चों को आग से बचने के तमाम तरीको को समझाया जा रहा है. इसके साथ ही दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि आतिशबाजी खुले स्थान पर करें और इस दौरान अपने आसपास पानी की व्यवस्था जरूर रखें. इस बारे में भी स्कूली बच्चों को विशेष जोर देकर समझाया गया.

दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिवाली पर नहीं हो सुरक्षा में चूक, पैदल गश्त कर डीसीपी खुद रख रही हैं नजर
सिंह के मुताबिक दिवाली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में भी फायर टेंडर तैनात किए जा रहे हैं. फायर विभाग द्वारा औद्योगिक इकाइयों के मालिकों को जागरूक किया गया है कि यदि वह अपनी इकाई को दिवाली पर बंद रखते हैं तो इस दौरान पावर सप्लाई भी बंद रखें, जिससे की किसी प्रकार के शार्ट सर्किट को होने से बचाया जा सके. अग्निशमन अधिकारी कुंवर सिंह लोगों से अपील की है कि दिवाली खुशहाली का पर्व है. खुद को सुरक्षित रख धूमधाम से त्योहार मनाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.