ETV Bharat / state

गाजियाबादः नामी बदमाश आस मोहम्मद को चुनाव से पहले छह महीने के लिए किया गया जिला बदर

author img

By

Published : May 10, 2023, 7:35 AM IST

गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस ने नामी बदमाश आस मोहम्मद को छह महीने के जिला बदर घोषित कर दिया है. पुलिस ने मंगलवार शाम मुनादी कराकर उसके घर पर इस संंबंध में एक नोटिस चस्पा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद में नामी बदमाश जिला बदर

नई दिल्लीः कमिश्नरेट गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने इलाके में रहने वाले एक नामी बदमाश के घर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई. उन्होंने लोगों को बताया कि आरोपी बदमाश आस मोहम्मद एक कुख्यात अपराधी है, जिसे जिले से छह महीने के लिए जिला बदर किया जाता है. ढोल बजाकर मुनादी कराने के बाद उसके घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है.

गाजियाबाद में निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया, लेकिन गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में पुलिस ने एक बदमाश के घर पहुंचकर ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराई और लोगों को बताया कि आस मोहम्मद एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर बहुत से संगीन मामले दर्ज हैं. आस मोहम्मद चुनाव को प्रभावित कर सकता है. इसके लिए इस बदमाश को छह महीने के लिए जिले से बदर किया जाता है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आस मोहम्मद के घर मुराद नगर स्थित कच्ची सराय मोहल्ले में उसके घर पर पुलिस ने जिला बदर का नोटिस चस्पा कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Rajasthan Visit: आज राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, श्रीनाथ जी के करेंगे दर्शन, देंगे ये बड़ी सौगातें

गाजियाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया, लेकिन कच्ची सराय में जब शाम को ढोल बजने लगे तो लोग हैरान रह गए. आसपास के लोग वहां पर जमा हो गए और ढोल की तरफ पहुंचे तो देखा वहां पर भारी पुलिस बल मौजूद है, जो मुनादी कर रहा है. लोगों को समझते देर नहीं लगी कि पुलिस किसी बदमाश को जिला बदर कर रही है. जाहिर है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना पहुंचे, इसलिए गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने आस मोहम्मद को चुनाव से ठीक एक दिन पहले जिला बदर घोषित कर दिया है. इसके लिए बकायदा पुलिस ने पहले ढोल बजाकर मुनादी कराई और फिर उसके घर नोटिस भी चस्पा कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi police Appointment: उपराज्यपाल ने शारीरिक मापदंड में ढील देकर दिल्ली पुलिस में दो नियुक्तियों को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.