ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 13 करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर, 95 सौ पेटी शराब की गई नष्ट

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 5:16 PM IST

गाजियाबाद में शुक्रवार को 13 करोड़ रुपये मूल्य की शराब को प्रशासन ने नष्ट कराया. रोड रोलर चलाकर 95 सौ पेटी शराब नष्ट कराई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शाहरुख खान की फिल्म रईस में आपने शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलते हुए जरूर देखा होगा. ठीक इसी प्रकार शुक्रवार को गाजियाबाद में भारी मात्रा में शराब की बोतलों पर रोड रोलर चला. दरअसल नष्ट की गई शराब एक्सपायर हो चुकी थी, जिनको जिला आबकारी विभाग द्वारा नष्ट करने के लिए रोड रोलर की मदद ली गई. एक्सपायरी डेट क्रॉस कर चुकी शराब की बोतलों की बाजार में बिक्री ना की जा सके इसलिए रोड रोलर चलाकर शराब की बोतल को नष्ट कराया गया.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ब्रांडेड बोतल में बेची जा रही थी नकली शराब, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा


मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के डासना स्थित एक निजी शराब बनाने वाली कंपनी में लगभग नौ हजार पांच सौ एक्सपायर हो चुकी शराब की पेटियां आबकारी विभाग द्वारा चिह्नित की गई थीं. जिनको पूर्व में ही बेचा जाना था. दी गई हुई समय सीमा पर बिक्री ना करने के कारण आज आबकारी विभाग ने प्रशासन की देखरेख में सभी शराब की बोतलों को नष्ट कराया .

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शराब अवैध नहीं है, बल्कि वह एक्सपायर हो चुकी थी. जिसकी बिक्री मार्केट में नहीं की जा सकती है. मार्केट में एक्सपायर शराब की बिक्री ना हो सके इसलिए एक्सपायर हो चुके शराब को नष्ट कराया जा रहा है. नष्ट कराई गई शराब की बाजार में कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए आंकी गई है. शराब की बोतलें जो नष्ट कराई गई हैं उसमें छह सौ रुपये से लेकर 15 सौ रुपये मूल्य की शराब शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ट्रक से पुलिस ने जब्त की 33 लाख की नकली शराब, ड्राइवर अरेस्ट

Last Updated : Jul 7, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.