ETV Bharat / state

फोटो वायरल करने की धमकी देकर जालसाजों ने ठगे दो लाख रुपए, नोएडा पुलिस ने शुरू की जांच

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 7:03 PM IST

नोएडा में न्यूड वीडियो कॉल कर युवक को ठगने का मामला सामने आया है. सेक्टर-49 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडाः सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ दो लाख रुपए की ठगी कर ली. क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर जालसाजों ने अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराया. सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

सेक्टर-51 निवासी व्यक्ति ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि बीते दिनों मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. जैसे ही कॉल रिसीव किया, तो दूसरी तरफ दिख रही लड़की ने अपने कपड़े उतार डाले. इस पर घबराकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. कुछ देर बाद उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी न्यूड फोटो और वीडियो उसे एक लड़की ने यूट्यूब पर डालने के लिए दिए हैं. उसने जब यूट्यूब पर वीडियो अपलोड न करने की रिक्वेस्ट की, तो फोन करने वाले ने उससे इसकी एवज में फीस के रूप में पैसों की डिमांड की.

यह भी पढ़ेंः Cyber Security: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग, ये सावधानी बरतें

धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए, तो यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी जाएगी. इसके पश्चात एक अन्य व्यक्ति ने कॉल कर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कहा कि उसकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो गया है और उसके नाम पर गिरफ्तारी वारंट निकल गया है. बदनामी और गिरफ्तारी के डर से उसने आरोपियों के कहे अनुसार उनके खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.

और पैसा मांगने पर हुआ ठगी का एहसासः शिकायतकर्ता से जब और पैसे की मांग की गई तो उसे ठगी की आशंका हुई. पैसे वापस मांगने पर जालसाजों ने पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया. पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः पलक झपकते ही आपका डाटा और पैसा ट्रांसफर, कैसे बचें इस फ्रॉड से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.