ETV Bharat / state

नोएडा के अलग-अलग इलाकों में एक महिला समेत चार लोगों ने की आत्महत्या

author img

By

Published : May 12, 2023, 8:11 AM IST

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में गुरुवार को आत्महत्या के चार मामले सामने आए. इसमें एक महिला और एक बुजुर्ग भी शामिल थे. पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में किसी की तरफ से कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडाः गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में गुरुवार को चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला समेत चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या के इन मामलों में पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. थाना सूरजपुर और थाना जारचा में जहां एक-एक घटनाएं हुई है, वहीं दो आत्महत्या थाना बिसरख क्षेत्र में हुई है.

थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को थाना पुलिस को सूचना मिली कि ततारपुर गांव में रहने वाली रंजना (27) ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि महिला की 8 वर्ष पहले ही राहुल नामक शख्स से शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पाम वैली सोसायटी में रहने वाले प्रणव कुमार सिन्हा (32) वर्ष ने आज सुबह को अपने घर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से पटना बिहार के रहने वाले थे. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना सूरजपुर क्षेत्र के जनपद क्षेत्र स्थित यूनिटेक कास्टेक सोसाइटी में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बीमारी से तंग आकर गुरुवार सुबह अपनी सोसाइटी के 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रमेश तोमर (70 वर्ष) नामक व्यक्ति जुनपद क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहते थे. सुबह को उन्होंने अपनी सोसाइटी के 12वीं मंजिल से छलांग लगा दिया. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लव-कुश पांडे (23) ने इटेड़ा गांव में बनी झुग्गी बस्ती में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः Loot at Gandhi Vihar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि किसी भी मृतक के परिजन की तरफ से शिकायती तहरीर अभी तक किसी भी संबंधित थाने पर नहीं दी गई है. तहरीर प्राप्त होने पर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अन्य कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित थाना पुलिस द्वारा अपने स्तर पर मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः International Nurses Day : नर्सों के योगदान का सम्मान और याद करने का दिन है अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, जानिए स्पेशल फैक्ट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.