ETV Bharat / state

जेल में बंद सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, उद्यान विभाग के अधिकारियों को लिखा पत्र, जानें मामला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2023, 3:56 PM IST

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

Sisodia wrote letter to officials for development of Patparganj assembly: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में ठप पड़ा विकास कार्य फिर शुरू होगा. इसके लिए उन्होंने बाकायदा शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है.

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला के आरोपों में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में ठप पड़ा विकास कार्य एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सिसोदिया ने कोर्ट से एमएलए फंड द्वारा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य को कराने की मंजूरी मांगी थी. कोर्ट की मंजूरी के तुरंत बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, उद्यान विभागों को पत्र लिखा है, ताकि विकास कार्य शुरू किया जा सके.

सिसोदिया ने मुख्यमंत्री सड़क पुनर्निर्माण योजना के तहत शहरी विकास मंत्री से पटपड़गंज के तरंग, प्रियदर्शनी अपार्टमेंट, एम्स अपार्टमेंट की सारी टूटी सड़कों को तोड़कर नई सड़कें बनाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मंडवाली, चंदन विहार, फजलपुर एक्सटेंशन, स्कूल ब्लॉक, उंचेपर, वेस्ट विनोद नगर डी-ब्लॉक में नई नालियां और गालियां बनाने की मांग की.

सिसोदिया ने शहरी विकास विभाग को पत्र में लिखा कि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में कॉलोनियों की सड़कें और नालियां बहुत खराब स्थिति में हैं. यह बरसात के दौरान जलमग्न हो जाती है. सड़क ऊबड़-खाबड़ है और पूरी कॉलोनी में बरसाती पानी की नालियां नहीं है. इसलिए, इन कॉलोनियों का विकास कार्य मानसून के मौसम से पहले पूरा किया जाना चाहिए.

पार्कों में लगाए जाएंगे 200 से अधिक बेंच: पूर्व उपमुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को अपने विधानसभा क्षेत्र के 28 पार्कों सहित विधानसभा की सभी 52 रेजिडेंट सोसाइटी में लोगों की सुविधा को देखते हुए 200 से अधिक बेंच लगाने की बात कही है.

अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में तैयार होगा बैडमिंटन कोर्ट: लोगों की मांग पर मानस अपार्टमेंट, निर्माण अपार्टमेंट, आकाश दर्शन अपार्टमेंट, नवकूंज अपार्टमेंट व आकाश भारती अपार्टमेंट में बैडमिंटन कोर्ट तैयार किया जाएगा. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पॉकेट-एफ, मयूर विहार फेज-2 में 2 बूम बैरियर लगाने की मांग भी की है. सिसोदिया ने अपने पत्र में सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों से इन कार्यों को तुरंत करने और उस विषय में जानकारी देने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.