ETV Bharat / state

दिल्ली: ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2023, 10:46 PM IST

ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए पुलिस
ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए पुलिस

Baba Bageshwar In Delhi: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में रविवार को दूसरे दिन भी लगा. इस कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, बाबा बागेश्वर की सुरक्षा में तैनात जवान बाबा की जयकारा लगाते दिखे.

ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए पुलिस

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्‍ली के सीबीडी ग्राउंड में बागेश्वर धाम सरकार के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर तीन दिवसीय (16, 17 और 18 दिसंबर) श्री हनुमंत राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए.

बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल पर पहुंचते ही पुलिसकर्मी और अर्ध सैनिक बल के जवान वीडियो बनाते और सेल्फी लेते भी नजर आए. वहीं, कई पुलिसकर्मी बाबा की जयकार लगाते दिखे तो कई झूमते और तालियां बजाते भी देखे गए.

ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान
ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान

इससे पहले भी, पूर्वी दिल्ली बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा के दौरान भी पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी. पुलिसकर्मियों ने डीसीपी कार्यालय में ही बाबा का दरबार लगवा दिया था. इस दौरान सिपाही से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारी भी बाबा के सामने हाथ जोड़ने नजर आए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. आईपी एक्सटेंशन में हुई किरकिरी के बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया है, कथा की सुरक्षा में तैनात के पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं.

बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल पर कथा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए.
बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल पर कथा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान ड्यूटी भूल बागेश्वर धाम सरकार की भक्ति में नजर आए.

20 हजार स्क्वायर मीटर में जर्मन हैंगर की सहायता से श्री हनुमंत राम कथा के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है. किसी चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की भी तैनाती है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 10 टुकड़ी अर्धसैनिक बल को भी लगाया गया है, यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.