ETV Bharat / state

गाजियाबाद की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, बुझाने में जुटीं दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियों के साथ जेसीबी मशीन मौके पर

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 10:22 AM IST

गाजियाबाद में शहर कोतवाली घंटाघर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल इलाके में गुरुवार की देर रात केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. चीफ फायर ऑफिसर का कहना है कि आग को फैलने से रोक लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: शहर कोतवाली घंटाघर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल इलाके में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई. आग पास की एक पैकेजिंग फैक्ट्री तक पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की लगभग दो दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग बुझाने में दमकल को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, जेसीबी मशीन भी बुलाई गई है.

मामला गाजियाबाद में शहर कोतवाली घंटाघर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल इलाके का है. यहां पर उस समय हड़कंप मच गया जब केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पड़ोस की पैकेजिंग फैक्ट्री तक पहुंच गई जहां पर गत्ते का मटेरियल और बड़े-बड़े रोल रखे हुए थे. उनमें लगातार भयंकर आग लग गई है जिसको बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है.

ये भी पढ़ें: मुखर्जी नगर में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अगलगी को लेकर एमसीडी ने पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिया

दमकल ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि सुबह करीब चार बजे आग लगने की सूचना दमकल को मिली, जिसके बाद से आग बुझाने की कोशिश 4 घंटे से ज्यादा से जारी है. नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी हैं और आग पर काबू पाया जा रहा है. आग पर फीसदी तक नियंत्रण पा लिया गया है. हालात को काबू करने के लिए जेसीबी मशीन की भी मदद ली जा रही है.

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जाएगी कि यहां पर आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं ? पुलिस की टीम दमकल विभाग की मदद कर रही है. आग पर काबू पाना पहली प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में लगी आग, 2 घंटे मशक्कत कर फायर ब्रिगेड ने सभी 35 लड़कियों का किया रेस्क्यू


Last Updated : Sep 29, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.