ETV Bharat / state

Fire Incident In Delhi: मयूर विहार इलाके के एक ढाबे में लगी आग, ढाबा पूरी तरीके से जलकर खाक

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:16 PM IST

राजधानी में गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. गुरुवार सुबह मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद शाम को मयूर विहार इलाके के एक ढाबे में आग लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मयूर विहार इलाके के एक ढाबे में लगी आग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके के एक ढाबे में आग लग गई. सूचना मिलते ही चार फायर टेंडर की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ढाबा जलकर खाक हो गया है.

दमकल विभाग के मुताबिक बुधवार शाम तकरीबन 6:20 पर मयूर विहार फेस 3 इलाके की एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही चार फायर टेंडर की टीम को मौके पर भेजा गया. आग चार मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक ढाबे में लगी थी. आग का गुब्बार पूरी बिल्डिंग में फैल गया था. बिल्डिंग में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और 6:50 पर काबू पा लिया गया.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ढाबा पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है, जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग कैसे लगी. फायर अधिकारियों का कहना है कि तापमान बढ़ने से आग की घटनाएं बढ़ती है, इसके लिए दिल्ली फायर डिपार्टमेंट पूरी तरह से मुस्तैद है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के खान मार्केट में एक रेस्तरां में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

आपको बता दें कि गुरुवार सुबह मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. मीटर में आग लगने के बाद धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया. कोचिंग में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई. छात्र-छात्राओं ने खिड़की से रस्सी के सहारे कूद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान कई बच्चे घायल भी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची भगदड़, 25 छात्र घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.