ETV Bharat / state

गाजियाबादः बाजार में सामान खरीदने आई महिलाओं के बीच मारपीट, Video Viral

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 11:04 PM IST

गाजियाबाद में व्यस्त मार्केट के बीच सड़क पर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट (Fight between women in Ghaziabad market) हो गई, जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और इस संबंध में जांच कर रही है.

गाजियाबाद में बीच सड़क पर महिलाओं के बीच मारपीट
गाजियाबाद में बीच सड़क पर महिलाओं के बीच मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में व्यस्त मार्केट के बीच सड़क पर महिलाओं के बीच मारपीट (Fight between women in Ghaziabad market) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कई महिलाएं बीच रोड पर एक दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं. लोग उन महिलाओं को रोकने की बजाय वीडियो बना रहे हैं. महिलाओं की इस फाइट को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा भी एकत्रित हो गया.

मामला गाजियाबाद में सबसे व्यस्त रहने वाली मार्केट तुराब नगर का है. शहर की घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र में यह इलाका आता है. दूर-दूर से यहां महिलाएं खरीदारी के लिए आती हैं. इसी खरीदारी के दौरान भीड़ लगी हुई थी कि अचानक से कुछ महिलाएं आपस में लड़ाई करने लगी. इसके बाद दो महिलाएं एक-दूसरे को थप्पड़ मारने लगीं. बीच सड़क पर थप्पड़बाजी शुरू हो गई और फिर लोगों की भीड़ लगना लाजमी था.

गाजियाबाद में बीच सड़क पर महिलाओं के बीच मारपीट

लोगों ने महिलाओं को रोकने की बजाय वीडियो बनाना शुरू कर दिया. भीड़ काफी ज्यादा लग गई. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बताया जा रहा है कि महिलाएं यहां सामान खरीदने के लिए आई थी मगर इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर एक दूसरे से मारपीट करने लगी. इन्हीं महिलाओं में मौजूद कुछ महिलाएं इस में बीच-बचाव भी करती हुई दिखाई दी.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः खेल-खेल में 17 वर्षीय किशोर की गई जान, बदले की भावना से जानलेवा हमला करने का आरोप

बता दें कि इस मारपीट के पीछे का कारण साफ नहीं है. मगर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो संज्ञान में जरूर आया है लेकिन उसके बारे में अधिक जानकारी की इकट्ठी की जा रही है. महिलाओं की इस लड़ाई के बारे में सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की बाते कह रहे हैं. उनका कहना था कि खरीदने तो सामान आई थी लेकिन एक दूसरे के साथ मारपीट पर आमादा हो गई.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.