ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गाड़ी साइड करने में हुई देरी तो हो गई मारपीट, वीडियो वायरल, केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 7:49 PM IST

गाड़ी साइड करने में हुई देरी तो हो गई मारपीट
गाड़ी साइड करने में हुई देरी तो हो गई मारपीट

गाजियाबाद में गाड़ी साइड करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

गाड़ी साइड करने में हुई देरी तो हो गई मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आए दिन मारपीट की वारदात होती है. ताजा मामला कविनगर इलाके से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक गाड़ी चालक ने दूसरे गाड़ी चालक को साइड देने में देरी कर दी, जिसके बाद गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पॉश इलाके का मामला: कवि नगर एसीपी का कहना है कि वीडियो 14 तारीख का है. मामले में पुलिस को तहरीर भी प्राप्त हो चुकी है. घटना बेहद मामूली बात से शुरू हुई थी. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा की मारपीट हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक गाड़ी का चालक और उसके साथ बैठी महिला गाड़ी से उतरती है. फिर दूसरी तरफ जाते हैं. वहां पर अन्य गाड़ी में मौजूद लोग भी आ जाते हैं. फिर मारपीट हो जाती है. हालांकि इस दौरान महिलाएं बीच बचाव करती है.

साइड देने में हुई थी देरी: साइड देने में एक गाड़ी चालक ने थोड़ी सी देर कर दी थी जिसमें गाली गलौज हो गई थी. फिर गाड़ी का चालक उतरा और विवाद हिंसक रूप धारण कर लिया. एनसीआर में मामूली बातों पर इस तरह से मारपीट होना अब आम बात होती जा रही है. लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस तरह के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. जाहिर है इस तरह के मामले लोगों के गुस्से को दर्शाता हैं. हालांकि यह भी साफ है कि पुलिस की मुश्किलें इससे बढ़ जाती है. वहीं, इस मामले में पुलिस का दावा है कि वह जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad Crime: बहन को छेड़ा तो सिपाही ने मनचले को सड़क पर गिराकर लात-घूसों से पीटा, पुलिसकर्मी सस्पेंड
  2. ग्रेटर नोएडा: स्कूटी पार्क करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और फायरिंग, एक युवक घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.