ETV Bharat / state

गाजियाबाद में दिवाली की रात दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 2:53 PM IST

गाजियाबाद में बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़ा रूप धारण कर लिया(The quarrel between the children took big clash) और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए हैं. इससे घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है.

Fight between two parties in minor dispute
गाजियाबाद में दिवाली की रात दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिवाली की रात बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद उनके अभिभावकों के बीच जमकर मारपीट हुई. एक परिवार पर आरोप है कि उसने दूसरे पड़ोसी के परिवार को लाठी-डंडों से पीटा. यही नहीं महिलाओं को भी पीटा गया. आरोपियों में भी महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूरी मारपीट देखी जा सकती है. पीड़ित परिवार के कुछ सदस्य घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में उपचार दिलाया गया है.

ये भ पढ़ें : UP: 60 साल के मौलाना ने नाबालिग लड़की से किया रेप, वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

मामला गाजियाबाद के लोनी कोतवाली इलाके के डीएलएफ कॉलोनी का है, जहां पर बीती रात सब लोग एक तरफ दिवाली मना रहे थे, लेकिन दो परिवार आपस में मारपीट कर रहे थे. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिवाली के दौरान बच्चे भी उसे सेलिब्रेट कर रहे थे, लेकिन बच्चों के बीच खेल-खेल में मामूली सा झगड़ा हो गया. बच्चों ने जाकर अपने अभिभावकों को बताया जिसके बाद दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गई.

गाजियाबाद में दिवाली की रात दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

आरोप है कि उन्हीं बच्चों में से एक बच्चे के परिवार के लोग आए और दूसरे बच्चे के परिवार के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। सबसे पहले महिलाओं ने मारपीट शुरू की. इसके बाद झगड़ा बढ़ गया और कुछ पुरुष भी आ गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से पुरुषों के साथ मारपीट की जा रही है. इसके बाद महिला को भी नहीं बख्शा गया है.

दूसरी तरफ से भी मारपीट का जवाब दिया गया और यह पूरी मारपीट इस तरह से हुई जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवा दिया गया है. लेकिन सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. इस मामले में एसपी देहात इरज राजा का कहना है शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.