ETV Bharat / state

Assault and Firing: दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई मारपीट, हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:11 AM IST

Fight between shopkeeper and customer
Fight between shopkeeper and customer

गाजियाबाद में दुकान पर जूते खरीदने आए ग्राहकों और दुकानदार के बीच में मारपीट होने की घटना सामने आई है. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार को सिहानी गेट इलाके के गांधीनगर में जूते खरीदने आए दबंगों ने मारपीट की थी. इस मामले में 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इस बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. दुकानदार ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की थी, जिसका एक वीडियो सामने आया है. इसमें दुकानदार को गोली चलाते हुए देखा गया. ये दोनों ही वीडियो वायरल हो रहे हैं.

मामला यहां के गांधीनगर का है, जहां एक दुकान पर हवाई फायरिंग और मारपीट हुई. दरअसल दुकान में दो लोग जूते खरीदने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने जूते का लेबल हटा दिया, जिसको लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि दोनों आरोपी दुकान में अन्य लोगों को लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी. जिसमें दुकानदार के बेटे और भाई को चोट लगी थी. साथ ही दुकानदार ने पुलिस को यह भी बताया था कि हवाई फायरिंग भी हुई है. वहीं वायरल वीडियो में देखा गया कि दुकानदार ने ही हवाई फायरिंग की. इसपर दुकानदार ने पुलिस को बताया कि मारपीट होते देख दबंगों को डराने के लिए हवाई फायरिंग की गई थी, जिससे अफरा तफरी मच गई थी.

w
w

यह भी पढ़ें-नोएडा में महिला का मेड के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना रविवार दोपहर की है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद अभी भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दुकानदार ने ही मारपीट शुरू की थी.

यह भी पढ़ें-तीन किशोर ने बुजुर्ग महिला की हत्या करने का किया प्रयास, वारदात से पहले की प्रैक्टिस, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.