ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने घंटों बाद पाया काबू

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:01 PM IST

ग्रेटर नोएडा के केमिकल गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई. इसकी चपेट में आने से दो गाड़ियां जलकर खाक हो गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है. दमकल की करीब 12 गाड़ियां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

ग्रेटर नोएडा के केमिकल गोदाम में लगी आग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में केमिकल के एक गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. गोदाम में रखे केमिकल की वजह से आग आसपास की झाड़ियों में भी लग गई. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. वहीं, इस दौरान दो गाड़ियों में भी आग लग गई, जिससे वह जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

प्राप्त सूचना के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एसएस केमिकल के गोदाम में अचानक से आग लग गई. यह गोदाम ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क के पास बना हुआ है. इस गोदाम में सारे केमिकल के ड्रम में रखे हुए थे, जिसमें आग लग गई. इसके साथ ही आग आसपास की झाड़ियों में लग गई और आग लगातार फैलती चली गई. सूचना के बाद दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. केमिकल गोदाम के पास ही कुछ और गाड़ियां खड़ी हुई थी, उनमें भी आग लग गई. हालांकि कुछ गाड़ियों को फायर ब्रिगेड के लोगों की मदद से बचा लिया गया.

इस केमिकल के गोदाम के बराबर एक पेट्रोल पंप भी बना हुआ था. आग का विकराल रूप देखते हुए पेट्रोल पंप पर भी आग का खतरा बन गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने में जुट गई. घंटों की मशक्कत की गई और आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ंः Nikki Yadav Murder Case: गला दबाकर हुई थी हत्या, बॉडी पर चोट के निशान नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

प्रत्यक्षदर्शी फैजान ने बताया कि केमिकल के गोदाम में आग लगने लगने के बाद यह बढ़ती चली गई. साथ ही तेज हवा चल रही थी. तेज हवा के कारण आग गोदाम से बाहर निकलकर आसपास की झाड़ियों में लग गई और आसपास गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और इसके बाद मौके पर पहुंच कर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ेंः Sarai Kale Khan Demolition: सुप्रीम कोर्ट का तत्काल रोक लगाने से इनकार, अन्य पहलुओं पर 22 फरवरी को सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.