ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्लीः मधु विहार से महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 3:22 AM IST

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 93 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है.

female liquor smuggler arrested from madhu vihar
पूर्वी दिल्लीः मधु विहार से महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 93 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंजू देवी के रूप में हुई है.

मधु विहार थाने में तैनात एएसआई महिपाल और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित मजबूर कैंप में एक महिला के अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिली.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के पास प्लास्टिक के बोरे में 93 क्वार्टर अवैध शराब मिला. जिसके बाद महिला के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.

इससे पहले पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से नकद रुपये और प्लेइंग कार्ड बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ, दीपक और संजय के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी में ATM काटकर उड़ाए थे 19 लाख रुपये, पुलिस ने मेवात से मास्टर माइंड को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.