ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, आरोपी हुआ घायल

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 8:34 AM IST

गाजियाबाद में पुलिस ने एक गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया (Encounter in Ghaziabad) है. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया.

clash between cow smuggler and police in Ghaziabad
clash between cow smuggler and police in Ghaziabad

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस और गौ तस्करों के बीच में मुठभेड़ का मामला सामने आया (Encounter in Ghaziabad) है, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौ-तस्कर घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आस मोहम्मद है और उसपर 1 दर्जन से अधिक गोकशी के मामले दर्ज हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि वह गाजियाबाद में फिर से ऐसी ही किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया था.

दरअसल गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एसपी ग्रामीण और और मोदीनगर पुलिस तिबड़ा बंबा से मानकी रोड के पास चेकिंग कर रही थे. इस दौरान उन्हें स्कूटी पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आस मोहम्मद घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया.

गाजियाबाद में गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि वह लिसाड़ी गेट का रहने वाला है और उसपर गोकशी के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी गोलू के साथ मिलकर प्रतिबंधित पशुओं को जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर देता था और उसे पिकअप से ले जाकर बेच देता था. पुलिस ने यह भी बताया कि इससे पहले आरोपी भोजपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर आदि क्षेत्रों में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. मोदीनगर में भी वह ऐसी ही घटना को अंजाम देने के लिए आया था लेकिन उसका सामना पुलिस से हो गया. आरोपी के पास से एक तमंचा और स्कूटी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, तीन फरार

पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश कर में जुटी है लेकिन जिस तरह से पशु तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं, ये पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि पुलिस समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई करके पशु तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने एक गौ तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. इससे साफ है कि पुलिस गौ तस्करों पर शिकंजा कस रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 12, 2022, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.