ETV Bharat / state

EDMC: 'भाजपा नेताओं ने अपने फायदे के लिए बनाया बजट'

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 12:05 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बजट में दिए गए विपक्ष के संशोधन के एक भी प्रस्ताव को सत्ता पक्ष ने स्वीकार नहीं किया. नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने बजट को हवा हवाई बताते हुए कहा कि बजट को भाजपा के नेताओं ने अपने फायदे के लिए बजट बनाया है. जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है.

Opposition amendment rejected in East Delhi Municipal Corporation budget
नेता विपक्ष मनोज त्यागी

नई दिल्ली: मनोज त्यागी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों और आम जनता के हित को ध्यान में रखकर उन्होंने कई संशोधन दिए थे. लेकिन सत्तापक्ष ने सभी संशोधनों को अस्वीकार कर दिया, जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है.

'भाजपा नेताओं ने अपने फायदे के लिए बनाया बजट'

दूसरी तरफ सत्तापक्ष ने महापौर एवं स्थाई समिति के अध्यक्ष की सुविधाओं को ध्यान में रखकर वर्ष 2021-22 के लिए गाड़ियों की पेट्रोल व डीजल पर खर्च 4 लाख से बढ़ा कर 8 लाख कर दी है. इसके साथ ही गाड़ियों की मरम्मत पर होने वाला खर्च बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. इस प्रकार के कई और संशोधन हैं, जो अपनी सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है.

अपनी सुख-सुविधाओं का ही ध्यान

नेता विपक्ष ने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा नेताओं ने सिर्फ अपनी सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखकर वर्ष 2021-22 के बजट प्रावधान को बढ़ाया है. लेकिन कर्मचारी एवं पूर्वी नगर निगम क्षेत्र की आम जनता को सुविधा देने की बात आती है तो वह पीछे हट जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-उत्तराखंड आपदा मुद्दे पर संसद में बोलने के लिए AAP सांसद ने मांगा समय, लिखा पत्र

नेता विपक्ष ने कहा कि निगम कर्मचारी एवं आम जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर करारा जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.